scriptAzamgarh News: 50 हजार के इनामिया का हुआ एनकाउंटर, मचा हड़कंप | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: 50 हजार के इनामिया का हुआ एनकाउंटर, मचा हड़कंप

50 हजार के इनामिया बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस को उसके पास से तमाम संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं।

आजमगढ़Feb 07, 2025 / 05:32 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ जिले में 50 हजार के इनामिया बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस को उसके पास से तमाम संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद की बरदह पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त आशीष उर्फ छोटू को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त आशीष उर्फ छोटू पुत्र स्व. मदन राम उर्फ राम जी राउत बिहार प्रांत के रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाई का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, गत 8 फरवरी 2024 को चन्देलाल यादव द्वारा थाना बरदह में तहरीर दी गई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बड़े पिता के लड़के रणविजय यादव की हत्या की गई है। इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ हत्या, साजिश और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आशीष ने हत्या में शूटर के रूप में काम किया था और वह फरार चल रहा था।
पुलिस ने आशीष के खिलाफ 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। एसपी हेमराज मीना के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल के नेतृत्व में थाना बरदह की पुलिस ने शुक्रवार की भोर में 4:28 बजे कोदहरा चौराहे के पास आशीष को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक हुंडई कार, एक देशी तमंचा .315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस और 1200 रुपये नकद बरामद किए गए। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: 50 हजार के इनामिया का हुआ एनकाउंटर, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो