scriptBahraich News: एंटी करप्शन टीम ने लिपिक को 27 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: एंटी करप्शन टीम ने लिपिक को 27 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Bahraich News: देवीपाटन मंडल इकाई की गोंडा एंटी करप्शन टीम ने नलकूप विभाग के सहायक लिपिक को 27 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है।

बहराइचFeb 21, 2025 / 06:25 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

गिरफ्तार कनिष्ठ सहायक गणेश प्रसाद शुक्ला

Bahraich News: देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम ने बहराइच जिले के सिंचाई विभाग में तैनात एक कनिष्ठ सहायक को 27 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोपी बाबू सेवानिवृत सींचपाल से पेंशन और ग्रेच्युटी भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से किया था।

संबंधित खबरें

Bahraich News: बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना के गांव बावा के रहने वाले रामसूरत सरोज सिंचाई विभाग में सींचपाल के पद पर तैनात थे। वह वर्ष 2024 में 30 नवंबर को सेवानिवृत हो गए। ग्रेच्युटी एवं पेंशन भुगतान के लिए विभाग में उनकी फाइल काफी समय से लंबित पड़ी है। रामसूरत सरोज का आरोप है कि विभाग में तैनात कनिष्ठ सहायक गणेश शुक्ला उनसे पेंशन और ग्रेच्युटी भुगतान के लिए 27 हजार रुपये की मांग कर रहा था। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने देवीपाटन मंडल की एंटी करप्शन टीम से किया।

एंटी करप्शन टीम ने बिछाया जाल

सेवानिवृत सिंचपाल की शिकायत के बाद सक्रिय हुई एंटी करप्शन टीम ने अपना पूरा जाल बिछाया। इसके बाद रिश्वत की धनराशि लेकर रामसूरत को बाबू के पास भेजा। जैसे ही रामसूरत ने बाबू के हाथों में पैसा दिया। पहले से मौजूद एंटी करप्शन टीम ने रंगे के हाथों आरोपी बाबू गणेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

Farmer Registry: फार्मर रजिस्ट्री करना अनिवार्य, वरना किसान सम्मान निधि से हो जाएंगे वंचित, मोबाइल फोन से ऐसे करें रजिस्ट्री जाने पूरी डिटेल

कनिष्ठ सहायक के खिलाफ देहात कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कनिष्ठ सहायक गणेश शुक्ला बहराइच जिले के सोफी पुरवा के रहने वाले हैं। बहराइच जिले के नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। शुक्रवार को अभियंता कार्यालय से उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ बहराइच जिले के देहात कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: एंटी करप्शन टीम ने लिपिक को 27 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो