दो दिन पहले घर से दवा लेने निकली थी
आपको बता दें कि बलिया के नगरा थानाक्षेत्र के एक गांव सरया गुलाब राय गांव में 20 वर्षीय पूजा चौहान की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली है। युवती के माता पिता दोनों दो दिन पहले दवा लेने के लिए पीजीआई गए हुए थे। युवती घर पर अकेली थी। उसका एक भाई गुजरात रहता और एक बहन जिसकी शादी हो चुकी है वह असम रहती है। युवती घर पर अकेले ही थी। उसके घर से बाकियों के घर 40 से 50 मीटर की दूरी पर थे।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को 112 नंबर पर सूचना मिली कि नगरा थानांतर्गत पूरा गुलाब राय गांव में एक युवती की लाश पेड़ से लटकी हुई है।