पति गया परदेश तो पत्नी हुई फरार
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोकटी थानाक्षेत्र के एक गांव की एक 21 वर्षीय युवती की शादी इसी थानाक्षेत्र के एक युवक से साल भर पहले ही हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद पति कमाने के लिए परदेश चला गया। इस बीच युवती जब अपने मायके पहुंची तो उसने मायके वालों को बताया कि पति उसे पसंद नहीं। फिर क्या था घर वालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी।
वापस लौटे युवक ने यह सब जानकर अपना माथा पकड़ लिया। अब वह न्याय के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है। युवक का कहना है कि पत्नी अपने साथ लाखों के सोने चांदी के जेवर भी ले कर गई है। इस बारे में थानाध्यक्ष हरिशंकर ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद ही सच्चाई सामने आयेगी।