scriptBallia News: बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह की संपत्ति की जांच शुरू, विजिलेंस टीम करेगी जांच | Ballia News: Investigation of BSP's only MLA Umashankar Singh's property begins, vigilance team will investigate | Patrika News
बलिया

Ballia News: बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह की संपत्ति की जांच शुरू, विजिलेंस टीम करेगी जांच

बीएसपी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ सतर्कता अनुभाग ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में विजिलेंस ने महानिरीक्षक प्रयागराज को पत्र लिख कर बीएसपी विधायक और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्तियों का ब्योरा मांगा है।

बलियाMar 24, 2025 / 09:44 pm

Abhishek Singh

बलिया जिले के रसड़ा से विधायक और पूरे प्रदेश में बीएसपी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह के खिलाफ सतर्कता अनुभाग ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में विजिलेंस ने महानिरीक्षक प्रयागराज को पत्र लिख कर बीएसपी विधायक और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्तियों का ब्योरा मांगा है।

सभी संपत्ति की जांच

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक, उनकी पत्नी, बेटा और बेटी के नाम खरीदी गईं जमीन, मकान, फ्लैट, व्यवसायिक और कृषि जमीन की जानकारी मांगी है। जांच अधिकारी का नाम, पद और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
महानिरीक्षक प्रयागराज ने सभी उप निबंधन कार्यालय को निर्देशित किया है कि उमाशंकर सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, बेटी यामिनी व बेटे युकेश के नाम से प्रदेश में खरीदी गई जमीन, मकान, फ्लैट या अन्य प्रकार की संपत्तियों की जानकारी सतर्कता अनुभाग को उपलब्ध कराए।

शासन ने इस संबंध में स्थानीय स्तर पर भी सतर्कता अनुभाग को निर्देश दिया है, ताकि आसानी से संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा सके। हालांकि संपत्ति का ब्योरा किसी तिथि से देना है, आदेश में यह स्पष्ट नहीं है। बनारस में सभी उप निबंधन कार्यालय (रजिस्ट्री कार्यालय) ने संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह की संपत्ति की जांच शुरू, विजिलेंस टीम करेगी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो