scriptऑनर किलिंग: इच्छा के विरुद्ध जाने और प्रेम संबंध रखने के कारण पिता ने बेटी को डंडे से पीटकर जान ली | Honor Killing: Father killed his daughter by beating her with a stick for going against his wishes and having a love affair | Patrika News
बैंगलोर

ऑनर किलिंग: इच्छा के विरुद्ध जाने और प्रेम संबंध रखने के कारण पिता ने बेटी को डंडे से पीटकर जान ली

ऑनर किलिंग का यह चौंकाने वाला मामला बीदर के औरद तालुक के बारगेन तांडा का है। लडक़ी मोनिका मोतीराम जाधव ने अपने पिता की आपत्तियों के बावजूद अपने प्रेमी से शादी करने पर जोर दिया।

बैंगलोरFeb 08, 2025 / 10:55 pm

Sanjay Kumar Kareer

man-woman
बेंगलूरु. बीदर के औराद तालुक में एक व्यक्ति ने अपनी इच्छा के विरुद्ध जाने और प्रेम संबंध रखने के कारण 18 वर्षीय लडक़ी को लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। मामले की जांच जारी है।
ऑनर किलिंग का यह चौंकाने वाला मामला बीदर के औरद तालुक के बारगेन तांडा का है। लडक़ी मोनिका मोतीराम जाधव ने अपने पिता की आपत्तियों के बावजूद अपने प्रेमी से शादी करने पर जोर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीराम ने उसके एक उपयुक्त विवाह की व्यवस्था करने का वादा किया था, लेकिन जब मोनिका ने अपने रिश्ते के बारे में बताया तो वह नाराज हो गया।

इसके बाद बहस हुई और गुस्से में आकर पिता ने बेटी पर हमला कर दिया। वह उस समय घर पर अकेली थी। मोनिका ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। उसकी मां भागुबाई ने संतपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bangalore / ऑनर किलिंग: इच्छा के विरुद्ध जाने और प्रेम संबंध रखने के कारण पिता ने बेटी को डंडे से पीटकर जान ली

ट्रेंडिंग वीडियो