scriptसीधी भर्ती में 2 ANM ने फर्जी मार्कशीट से हासिल की नौकरी, इस तरह खुल गई पोल | ANM got the job in direct recruitment with a fake mark sheet, this is how the secret was revealed | Patrika News
बांसवाड़ा

सीधी भर्ती में 2 ANM ने फर्जी मार्कशीट से हासिल की नौकरी, इस तरह खुल गई पोल

Banswara News: रीना और ज्योति की दसवीं की अंकतालिकाओं को जांच के लिए मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल, भोपाल भेजा। दोनों की अंकतालिकाएं फर्जी होने की पुष्टि पर सीएमएचओ ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

बांसवाड़ाMar 11, 2025 / 06:16 pm

Santosh Trivedi

Govt Jobs
Banswara News: महिला स्वास्थ कार्यकर्ता की सीधी भर्ती-2018 में फर्जी दस्तावेज से चयन उपरांत नौकरी हासिल करने की पोल विभागीय जांच में खुल गई। घाटोल क्षेत्र की दो एएनएम कार्रवाई की जद में हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया है।

संबंधित खबरें

थानाधिकारी प्रवीणसिंह सिसोदिया ने बताया कि बीसीएमएचओ डॉ. जितेंद्र बंजारा ने दी रिपोर्ट में बताया कि टीएसपी एसटी वर्ग में चयन उपरांत सवनिया निवासी रीना मीणा का उप स्वास्थ्य केंद्र छोटी पड़ाल और रुपजी का खेड़ा निवासी ज्योति राणा का उप स्वास्थ केंद्र, उदाजी का गढ़ा में 11 मई, 2020 को पदस्थापन किया गया।
फिर मूल दस्तावेजों की सीएमएचओ के निर्देश पर जांच कराने के निर्देश हुए। रीना और ज्योति की दसवीं की अंकतालिकाओं को जांच के लिए मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल, भोपाल भेजा। दोनों की अंकतालिकाएं फर्जी होने की पुष्टि पर सीएमएचओ ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। अब आरोपियों को नामजद किया गया।
यह भी पढ़ें

पीएम आवास प्लस योजना- खुद के घर का सपना होगा पूरा, जानिए किसे मिलेगा योजना का लाभ

रीना और ज्योति की अंकतालिकाओं के अनुसार उन्होंने ग्वालियर के कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा दी। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा के सहायक संचालक रेकॉर्ड के पत्र के अनुसार ज्योति और रीना दोनों की अंक सूची पर जो क्रमांक अंकित किए गए, उस पर बोर्ड द्वारा इन्हें जारी ही नहीं की गई। इसके चलते अंकसूचियां एसटीएफ के जांच एवं जब्ती में है।

Hindi News / Banswara / सीधी भर्ती में 2 ANM ने फर्जी मार्कशीट से हासिल की नौकरी, इस तरह खुल गई पोल

ट्रेंडिंग वीडियो