scriptBanswara Crime: बड़े भाई ने सिर पर सरिया मार की हत्या, फिर थाने पहुंचकर किया सरेंडर | Elder brother killed younger brother in Banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

Banswara Crime: बड़े भाई ने सिर पर सरिया मार की हत्या, फिर थाने पहुंचकर किया सरेंडर

Banswara Crime: बांसवाड़ा शहर में नजदीकी कोतवाली क्षेत्र के धामणिया गांव में बीती रात को बड़े भाई ने सरिए से हमला कर छोटे भाई की हत्या कर दी।

बांसवाड़ाMar 12, 2025 / 03:06 pm

Anil Prajapat

baksu

मृतक बक्सु (फाइल फोटो)

Banswara Crime News: बांसवाड़ा शहर में नजदीकी कोतवाली क्षेत्र के धामणिया गांव में बीती रात को बड़े भाई ने सरिए से हमला कर छोटे भाई की हत्या कर दी। वारदात के बाद सुबह आरोपी के खुद सदर थाने पहुंचने पर पुलिस भी चौंक गईं। बाद में इत्तला पर कोतवाली की टीम ने पहुंचकर उसे डिटेन किया।
पुलिस के अनुसार वारदात सेवना पंचायत क्षेत्र के कांकराडूंगरी निवासी 51 वर्षीय बक्सु पुत्र पूंजा मकवाना के साथ हुई। मंगलवार सुबह मृतक के बेटे कैलाश की ओर से दी रिपोर्ट में बताया कि उनके परिवार के खेत धामणिया गांव में है। सोमवार रात उसके पिता बक्सु और मां दुली के साथ वह खेत पर बनाए टापरे में था।
पिता खेत में सिंचाई कर रहे थे, तो पड़ोस के खेत में ताऊ मांगू पुत्र पूंजा भी थे। रात करीब साढ़े नौ बजे पिता की चीखें सुनाई दी तो वह और मां दौड़े। खेत में ताऊ सरिया लिए पिता पर वार करता दिखा। वे करीब पहुंचे तो ताऊ भाग छूटा। पीछे सिर में गंभीर चोट से अचेत पिता को जैसे-तैसे वे बांसवाड़ा एमजी अस्पताल लाए। यहां इलाज के दौरान मंगलवार तडक़े करीब तीन बजे उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर एसआई गंगाराम के नेतृत्व में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।
यह भी पढ़ें

रात में मित्र के साथ घूमने निकली, सूअर को बचाने के चक्कर में चली गई जान

रंजिश से इनकार, बोलचाल पर तैश में किया हमला

इससे पहले मोर्चरी के बाहर मृतक के बेटों बापूलाल और कैलाश ने ताऊ या उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति से किसी तरह की रंजिश से इनकार किया। एफआईआर में भी हत्या के कारण का उल्लेख नहीं करने से असमंजस रहा। आरोपी मांगू के खुद सदर थाने पहुंचने की जानकारी मिली। उसने कहासुनी पर तैश में आकर हमला करना कबूला। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Banswara / Banswara Crime: बड़े भाई ने सिर पर सरिया मार की हत्या, फिर थाने पहुंचकर किया सरेंडर

ट्रेंडिंग वीडियो