बांसवाड़ा। दाहोद रोड पर मकोड़िया पुल के पास रात को अचानक सूअर सामने आने से एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढऩे के बाद पलट गई। हादसे में चालक युवती की मौत हो गई, वहीं, उसका मित्र गंभीर घायल हुआ। पुलिस के अनुसार दुर्घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई।
हादसे में हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र निवासी 24 वर्षीया मुस्कान पुत्री महेंद्र खत्री और उसका मित्र डूंगरपुर जिले में पीठ निवासी कंवलजीतसिंह वाघेला गंभीर घायल हुए। उन्हें मौके से शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक पाकर मुस्कान को रैफर करने पर परिजन उदयपुर ले गए। फिर देर रात को मुस्कान ने दम तोड़ दिया।
सड़क पर सूअर आने से हुआ हादसा
हादसे को लेकर मृतक के पिता महेंद्र पुत्र मायादास खत्री ने राजतालाब थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मुस्कान रात को उनकी कार लेकर मित्र के साथ घूमने निकली थी। दाहोद रोड पर मकोडिय़ा पुल के पास अचानक सूअर सामने आने से हादसा हो गया। खांदू कॉलोनी चौकी प्रभारी अब्दुल हकीम ने दोपहर में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। मुस्कान के शिक्षक पिता जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय में सेवारत हैं।