scriptघर में घुसकर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, पड़ोसियों पर मुकदमा दर्ज, जाने | Patrika News
बरेली

घर में घुसकर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, पड़ोसियों पर मुकदमा दर्ज, जाने

सुभाषनगर क्षेत्र के नेकपुर में रहने वाले एक अधिवक्ता पर उनके पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया। जब अधिवक्ता ने इसका विरोध किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बरेलीFeb 14, 2025 / 03:38 pm

Avanish Pandey

बरेली। सुभाषनगर क्षेत्र के नेकपुर में रहने वाले एक अधिवक्ता पर उनके पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया। जब अधिवक्ता ने इसका विरोध किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मकान छोड़ने का बना रहे थे दबाव

सुभाषनगर के नेकपुर निवासी अधिवक्ता भोपाल दत्त जोशी ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले अंशु और उसके परिवार के लोग उन्हें मकान छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अंशु अपनी मां सरोज और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर जबरन उनके घर में घुसा और उन पर हमला कर दिया। पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि जब उन्होंने हमले का विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस कर रही जांच

सुभाषनगर पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। इस घटना के बाद अधिवक्ता ने सुभाषनगर थाने में तहरीर दी, जिस आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Bareilly / घर में घुसकर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, पड़ोसियों पर मुकदमा दर्ज, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो