scriptमनौना धाम से दर्शन कर लौट रहे पिता–पुत्री की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल | Patrika News
बरेली

मनौना धाम से दर्शन कर लौट रहे पिता–पुत्री की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

भोजीपुरा क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पिता पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

बरेलीFeb 10, 2025 / 12:09 pm

Avanish Pandey

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें पिता पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही गंभीर रूप से घायल उसकी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

मनौना धाम मंदिर से लौटते समय हुआ हादसा

बहेड़ी क्षेत्र के पुरनिया निवासी 30 वर्षीय राकेश कुमार अपनी पत्नी ममता कुमारी और 4 वर्षीय बेटी सुष्मिता के साथ रविवार को मनौना धाम मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे। वहां से लौटते समय दोपहर 3 बजे धमोरा अटामांडा के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें राकेश उसकी पत्नी ममता और बेटी सुष्मिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को राम मूर्ति अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने राकेश और सुष्मिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं ममता का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्राइवेट टीचर था राकेश, 3 साल पहले हुआ था विवाह

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद राकेश के पिता ने बताया कि वह प्राइवेट स्कूल में टीचर था। उसका 3 साल पहले ममता से विवाह हुआ था। उसकी एक 4 साल की बेटी सुष्मिता और एक साल का बेटा है। सड़क हादसे में राकेश और उसकी 4 साल की बेटी की तो मौत हो गई। पत्नी राम मूर्ति अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। सड़क हादसे के बाद राकेश की मां का रो रो कर बुरा हाल है।

आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार, पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर भोजीपुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / मनौना धाम से दर्शन कर लौट रहे पिता–पुत्री की सड़क हादसे में मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो