निशुल्क जांच के लिए भी मजबूरी में पैसे खर्च करने पड़े
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष अगस्त माह से बाड़मेर के जिला अस्पताल में सीटी जांच की सुविधा बंद हो गई थी। जिसके बाद रोगियों को जांच के लिए अन्य निजी सेंटर्स पर निर्भर रहना पड़ा। मरीजों को आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ा, क्योंकि निजी अस्पतालों में सीटी स्कैन की कीमतें काफी ज्यादा है। ऐसे में जिला अस्पताल में मिलने वाली निशुल्क जांच के लिए भी मजबूरी में पैसे खर्च करने पड़े।
आउटसोर्स से मिलेगी जांच सुविधा
अब अस्पताल प्रशासन ने सीटी स्कैन सुविधा फिर से निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए आउटसोर्स के माध्यम से दो अलग-अलग सेंटरों को लेकर टेंडर किया है। जिससे सीटी स्कैन की सुविधा अब मरीजों के लिए निशुल्क उपलब्ध होगी।
सेंटर तक जाना होगा
आउटसोर्स के चलते सीटी जांच के लिए मरीज को सेंटर तक जाना होगा। लेकिन भर्ती और गंभीर मरीजों के लिए सीटी जांच होने पर वाहन की सुविधा सेंटर की ओर से उपलब्ध करवाने की शर्त अस्पताल प्रबंधन ने टेंडर में शामिल की है। पूर्व में पीपीपी मोड पर अस्पताल परिसर में ही सीटी टेस्ट सेंटर स्थापित था। ऐसे में मरीजों की वहीं जांच हो जाती थी। अब निजी सेंटर के साथ टेंडर होने के कारण वहां तक मरीजों को जाना पड़ेगा।
वर्क ऑडर जारी कर दिए
बाड़मेर के दो अलग-अलग सेंटर पर सीटी स्कैन टेस्ट को लेकर टेंडर की संपूर्ण प्रकिया पूरी कर दी गई है। वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। अब दो निजी सेंटर्स पर मरीजों को सोमवार से निशुल्क सीटी टेस्ट की सुविधा मिलेगी। –डॉ. बीएल मंसूरिया, अधीक्षक राजकीय जिला अस्पताल बाड़मेर