इधर, इसी माह के अन्त तक पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित होने की संभावना है। लेकिन कई किसानों का कहना है जिनकी फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों में यूनिक आईडी बन जाएगी, उन्हीं के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त की राशि आएगी।
ऐसे में किसान असमंजस में हैं। किसान रामफूल मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर में गए थे, लेकिन सर्वर डाउन रहने से यूनिक आईडी कार्ड नहीं बन पाया। जबकि अब पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त आने वाली है। डर है कि कहीं बैंक खाते में राशि नहीं आए।
पहले दिन से ही आ रही तकनीकी खराबी
सरकार ने 5 फरवरी से ग्राम पंचायतों में फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर लगाना शुरू कर दिया था। शिविरों में पहले दिन से सर्वर डाउन रहने की समस्या आ गई थी। एक बार तो सरकार ने इन शिविरों को स्थगित कर आगे लगाने की बात कही थी, लेकिन फिर से शिविर चालू कर दिया, इसके बाद अभी भी सर्वर डाउन की समस्या आ रही है। कई किसान सुबह से शाम तक शिविर में बैठ कर आ जाते हैं, लेकिन उनका यूनिक आईडी कार्ड नहीं बनता है। सभी किसानों को मिलेगी राशि
बस्सी तहसीलदार रमेश चन्द मीना ने बताया कि किसानों को ग्राम पंचायतों में लगने वाले फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों में यूनिक आईडी कार्ड बनवाना चाहिए। इससे काफी फायदे हैं। आधार कार्ड की तर्ज पर 100 फीसदी किसानों के यूनिक आईडी कार्ड बनेंगे, रही बात आने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की राशि तो अभी तो सभी किसानों के बैंक खातों में किस्त की राशि आएगी। किसानों को शिविरों का लाभ लेना चाहिए, किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए।