जानकारी अनुसार बेटी के जन्म से लेकर इसके बाद मिलने वाली नकद राशि की लाडो प्रोत्साहन योजना के रूप में यह तीसरी किस्त होगी। इसके लिए बच्ची के अभिभावक को संबंधित शिक्षण संस्थान में बैंक खाता, आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज देने होंगे। जिनके आधार पर संबंधित शिक्षण संस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन करेगा। अब स्कूलों से शाला दर्पण पर आवेदन लिए जा रहे है। इसके बाद विभाग बालिका के अभिभावक के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित करेगा। कोटपूतली बहरोड़ जिले का शाला दर्पण अभी शुरू नहीं होने से योजना में आवेदन जयपुर जिले के पोर्टल पर करना होगा।
सरकारी चिकित्सालय अथवा जननी सुरक्षा योजना के लिए अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में बालिका का जन्म हुआ होना चाहिए। लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ राजस्थान जन आधार कार्ड के माध्यम से ही दिए जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग से बेटी के जन्म पर प्रथम और टीकाकरण पर दूसरी किस्त प्राप्त की गई हो। शाला में प्रवेश के समय बालिका के माता-पिता का जनाधार कार्ड एवं बैंक पासबुक देनी होगी।
शिक्षा सत्र वर्ष 2025-26 से प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को भी भुगतान किया जाएगा। इसके लिए संबंधित स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के 15 दिनों बाद भुगतान होगा। योजना में उनको भी शामिल किया जाएगा, जिन्होंने मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शर्तों के तहत आवेदन तो किया, लेकिन राशि उनके खाते में जमा नहीं हो पाई।
सरकार ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए राजश्री योजना को समाहित करते हुए पिछले साल 1 अगस्त को लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की थी। योजना के तहत जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु पूरी होने तक बेटियों को सात चरणों में एक लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसमें बेटी के जन्म व एक साल पूरा होने पर 2500-2500 व कक्षा एक में प्रवेश पर 4 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह छठी में प्रवेश पर 5, 10 वीं में 11 हजार, 12वीं में 25 व स्नातक उत्तीर्ण करने और 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर 50 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के दिए जाएंगे।
चार हजार रुपए कक्षा एक में प्रवेश लेने वाली सभी पात्र बेटियों को को मिलेंगे। शर्त यह है कि उनका जन्म सरकारी अस्पतालों या जननी सुरक्षा योजना के लिए अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थानों में हुआ हो। वे पहले की दो किस्ते भी ले चुकी हो। इससे पहले राजश्री योजना में दो संतान पर ही योजना का लाभ मिलने की शर्त इस योजना में हटा दी है।
लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत ब्लॉक की सभी सरकारी व निजी स्कूलों में पहली कक्षा में प्रवेशित पात्र छात्राओं को चार- चार हजार रुपए की राशि दी जाएगी। यह राशि छात्राओं को सीधे खाते में मिलेगी। इसके लिए विभाग में तैयारी चल रही है। ब्लॉक की बेटियों को जल्द ही योजना का लाभ मिल सकेगा।
दयाराम चौरड़िया, एसीबीईओ कोटपूतली