जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन नॉकआउट के तहत अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को मनोहरपुर पुलिस व डीएसटी टीम को जयपुर दिल्ली हाईवे पर भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन होने की सूचना मिली। टीम ने नाकाबन्दी कर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले ट्रकों की जांच की। इस दौरान दिल्ली की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रुकवाकर जांच की। ट्रक में पीछे अलग-अलग ब्राण्ड की पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कर्टन भरी थी। पुलिस ने ट्रक को थाने लाकर जांच की तो अंग्रेजी शराब के 1060 कर्टन बरामद किए। पुलिस ने शराब व ट्रक को जब्त कर चालक भीमा भाई राजा कटारा निवासी हाथी केमिकल्स के पास महाराजा बाग रोड, जनता मोल की सेरी, जुबेली थाना उद्योगनगर जिला पोरबन्दर गुजरात और खलासी अर्जन भाई निवासी शर्मा हैड मांगरोड तालूका थाना शील, जिला जुनागढ़, हाल निवासी श्रीभगवान मंदिर के पास खापट थाना उद्योगनगर जिला पोरबंदर गुजरात को गिरफ्तार कर लिया।
इनका कहना है….
ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की तो संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिला। जब पीछे कंटेनर खोलकर देखा तो अंग्रेजी शराब के कर्टन रखे थे। शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी, जिसकी बाजार कीमत 1 करोड़ 27 लाख 20 हजार बताई जा रही है।
भगवान सहाय मीणा, थानाप्रभारी मनोहरपुर