Tan Removal Face Pack: तेज धूप के कारण गर्मी में स्किन हो जाती है टैन तो ट्राई करें ये 4 घरेलू रिमूवल स्क्रब
Tan Removal Face Pack: गर्मियों में तेज धूप के चलते स्किन टैन होना आम बात है। अगर आपकी त्वचा की रंगत भी फीकी पड़ने लगी है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं। यहां जानिए 4 आसान घरेलू स्क्रब के बारे में जो स्किन से टैन हटाकर उसे फिर से निखार सकते हैं।
Tan Removal Face Pack: गर्मी का मौसम आते ही धूप की किरणें सीधी त्वचा पर असर डालती हैं। बाहर निकलते ही चेहरा, गर्दन और हाथ टैन (Tan Removal) हो जाते हैं और रंगत पहले जैसी नहीं लगती। ऐसे में अगर आप भी बार-बार टैनिंग की वजह से परेशान हैं और पार्लर में समय और पैसे दोनों बचाना चाहती हैं तो घर पर मौजूद चीजों से बने ये स्क्रब आपकी मदद कर सकते हैं।
स्किन की हर समस्यां के लिए बेसन, हल्दी और दही को सबसे पुराना और भरोसेमंद तरीका माना गया है। टैन हटाने (Tan Removal) के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, चुटकीभर हल्दी और 1 चम्मच दही लें। इसे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे, गर्दन या हाथों पर लगा लें और 15 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। आपको बता दें, बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करता है, हल्दी निखार लाती है और दही त्वचा को सॉफ्ट बनाता है।
कॉफी स्किन से डेड स्किन हटाने में बेहद असरदार होती है। इसमें थोड़ा शहद मिलाकर स्क्रब तैयार करें। 1 चम्मच कॉफी पाउडर में 1 चम्मच शहद मिला लें और हल्के हाथों से 5-7 मिनट तक टैन वाली जगह पर मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे रंगत निखरती है और त्वचा सॉफ्ट भी होती है।
ओट्स और टमाटर का स्क्रब
अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो ये स्क्रब आपके लिए सही रहेगा। 1 चम्मच ओट्स लें और उसमें आधा टमाटर का रस मिलाएं। इस पेस्ट को हल्के हाथों से स्किन पर लगाएं और रगड़ते हुए 10 मिनट तक मसाज करें। फिर धो लें। टमाटर में मौजूद सिट्रिक एसिड टैन हटाने में मदद करता है और ओट्स त्वचा को स्क्रब करता है।
चावल का आटा और एलोवेरा जेल स्क्रब
चावल का आटा स्किन को नेचुरल तरीके से एक्सफोलिएट करता है और टैन हटाने में कारगर होता है। इसमें एलोवेरा जेल मिलाने से ठंडक मिलती है और स्किन रिफ्रेश लगती है। एक चम्मच चावल का आटा लें और उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस स्क्रब को 5-7 मिनट तक स्किन पर मसाज करें और फिर धो लें।