मारपीट का कारण- पुरानी रंजिश
ये मामला चिचोली थाना क्षेत्र का है, जहां 25 फरवरी को हरदेव यादव नाम के एक युवक को कुछ लोगों ने एक ट्रैक्टर वर्कशॉप के अंदर घेरकर पीटा। बताया जा रहा है कि यह मारपीट एक पुराने विवादित वीडियो के वायरल होने को लेकर हुई। बबलू यादव नाम के शख्स को शक था कि इस वीडियो को हरदेव यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, इसी शक के चलते उसे निशाना बनाया गया। वीडियो वायरल करने के शक में की पिटाई
इसी शक में बबलू ने हरदेव के साथ वर्कशॉप अंदर घुसकर मारपीट की, जिसकी कुछ लोगों ने वीडियो भी बना ली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक हरदेव को बार-बार उठाकर पटका जा रहा है। मारपीट के दौरान वहां मौजूद एक और युवक पीछे से आकर हमला करता दिख रहा है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी बबलू यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके।