scriptअवैध वसूली के हिसाब-किताब का वीडियो वायरल, पुलिस चौकी प्रभारी सस्पेंड | -डीग जिले की बहज पुलिस चौकी का मामला | Patrika News
भरतपुर

अवैध वसूली के हिसाब-किताब का वीडियो वायरल, पुलिस चौकी प्रभारी सस्पेंड

डीग जिले के उत्तर प्रदेश बार्डर की बहज पुलिस चौकी पर वाहनों से अवैध वसूली का खेल सामने आया है।

भरतपुरFeb 13, 2025 / 10:01 pm

Meghshyam Parashar

deeg police
डीग जिले के उत्तर प्रदेश बार्डर की बहज पुलिस चौकी पर वाहनों से अवैध वसूली का खेल फिर सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर प्रकरण की जांच पुलिस उप अधीक्षक साइबर कृष्ण कुमार यादव को दी है।
यूपी बार्डर पर डीग जिले की पुलिस चौकी बहज पर रह-रहकर सवाल उठते रहे हैं। अवैध वसूली के कारण कई बार यहां पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हुई है। बुधवार रात वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने चौकी प्रभारी सहायक पुलिस उप निरीक्षक प्रेमचन्द शर्मा को निलंबित कर दिया।
बताया गया है कि वीडियो में कथित तौर पर कुछ पुलिसकर्मी अवैध वसूली की रकम का हिसाब करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में हाथों में पैसे दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग नोट गिन रहे हैं। साथ ही वीडियो में दिखाई देने वाले पुलिसकर्मी बजरी वाहनों का जिक्रकर रहे हैं। वीडियो वायरल होने का मामला एसपी राजेश कुमार मीणा की जानकारी में पहुंचा।
इसके बाद एसपी ने चौकी प्रभारी प्रेमचन्द शर्मा को निलंबित कर मुख्यालय लाइन कर दिया। दरअसल, जिले के यूपी बॉर्डर पर कोतवाली थाना पुलिस की बहज चौकी है, जहां चौकी के सामने से दिन रात वाहनों के गुजरने का सिलसिला चलता रहता है। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे देखा और सुना जा सकता है कि किस तरह पूरे दिन की अवैध वसूली का चौकी के अंदर हिसाब किताब हो रहा है।
वीडियो में बातचीत के अंश

वीडियो कब का है यह अभी साफ नहीं हो पाया है। वीडियो रात अंधेरे का है। वीडियो में रुपयों को लेकर कथित तौर पर पुलिसकर्मी बात कर रहे हैं। एक कह रहा है, यह 6 हजार 500 रुपए हैं। 13 गाडिय़ां हैं उसके यह 6 हजार 5 सौ रुपए हैं। एक बजरी की गाड़ी 5 सौ रुपए की निकली।
इसमें से दूध के 180 रुपए दे दिए हैं। हमारे पास सूचना आई थी 26 बजरी से भरे वाहन आ रहे हैं। इसके बाद दूसरा कहता है अभी तक 17 गाड़ियां आई हैं। अभी 9 गाड़ियां आना बाकी है। बाकी गाड़ियों के आने पर किसी न किसी की ड्यूटी में तो आएंगी। वीडियो में एक व्यक्ति पैसे गिनता भी दिखाई दे रहा है।
इनका कहना है
-रुपयों के लेनदेन को लेकर वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद बहज चौकी इंचार्ज एएसआई प्रेमचन्द शर्मा को निलंबित कर मुख्यालय लाइन किया है। मामले की जांच सीओ साइबर को सौंपी है।
राजेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक डीग

Hindi News / Bharatpur / अवैध वसूली के हिसाब-किताब का वीडियो वायरल, पुलिस चौकी प्रभारी सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो