यह भी पढ़ें:
Beaten in police station: थाना परिसर में मारपीट, स्वास्थ्य मंत्री के भांजे समेत 4 के खिलाफ अपराध दर्ज सुपेला थाना टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि फरीद नगर निजामी चौक निवासी फारुख सैयद (32 वर्ष) ने तीन महीने पहले आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से कंज्यूमर लोन लिया था। एक आलमारी और मोबाइल करीब 25 हजार में खरीदा। फरवरी महीने की किश्त नहीं जमा कर सका। 23 फरवरी को रिकवरी एजेंट आए और
मारपीट की।
फोन कर उसे किश्त जमा करने के लिए बोला। उसने 24 फरवरी को ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा, लेकिन शाम करीब 7 बजे रिकवरी एजेंट पहुंचे और उससे गाली गलौज कर मारपीट की। उसका सिर फोड़ दिए और मौके से भाग गए। फारुख के चाचा सैफ अली ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में तीनों रिकवरी एजेंट की तलाश की जा रही है।