यह भी पढ़ें:
CG Election: निकाय चुनाव की तैयारियों को पूरा करने में लगा प्रशासन, इतने मतदाता चुनेंगे अगला महापौर नगर पालिक निगम के
चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के लिए जेआरडी आत्मानंद स्कूल दुर्ग के शिक्षक रामकुमार मर्सकोले, नगर पालिक निगम दुर्ग के सहायक राजस्व निरीक्षक विनीत वर्मा और उप अभियंता हरिशंकर साहू की ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान के दौरान मतदाता सूची में बड़ी संया में लोगों के नाम गायब रहने की शिकायत रही। वहीं एसपी शुक्ला को मतदान केंद्र से बिना मतदान के ही लौटना पड़ा। कलेक्टर ने इसे बेहद गंभीरता से लिया और निर्वाचन कार्य में पदीय दायित्व में लापरवाही मानते हुए तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में शिक्षक मर्सकोले बीईओ आफिस
दुर्ग और सहायक राजस्व अधिकारी विनीत वर्मा और नगर निगम दुर्ग के उप अभियंता हरिशंकर साहू नगर निगम रिसाली में अटैच रहेंगे। तीनों कर्मियों को निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।
नगर निगम के ही कर्मी शुभम गोईर के खिलाफ भी निर्वाचन कार्य में लापरवाही का मामला है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने ड्यूटी आदेश का उल्लंघन करते हुए दायित्व का निर्वहन नहीं किया। मामले की जांच कराई जा चुकी है। कलेक्टर ने उक्त कर्मी के भी निलंबन का अनुमोदन कर दिया है, लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा निलंबन का आदेश जारी नहीं किया जा रहा है। उक्त आदेश को दबाए जाने को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है।