scriptMahakumbh 2025: कुंभ जाने के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ नहीं हो रही कम, आज अंतिम शाही स्नान | The crowd of devotees to go to Kumbh is not decreasing | Patrika News
भिलाई

Mahakumbh 2025: कुंभ जाने के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ नहीं हो रही कम, आज अंतिम शाही स्नान

Mahakumbh 2025: ट्रेन, बसों और प्राइवेट गाड़ियों से कुंभ जा रहे हैं। भिलाई-दुर्ग से कुंभ जाने वाली ट्रेनों में एक हते के बाद भी वेटिंग लिस्ट लंबी है। हर दिन यहां से 2-3 ट्रेन हैं, इसके बावजूद इन सभी ट्रेनों में 50 से लेकर 75 तक वेटिंग है।

भिलाईFeb 26, 2025 / 12:23 pm

Love Sonkar

Mahakumbh 2025: कुंभ जाने के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ नहीं हो रही कम, आज अंतिम शाही स्नान
Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होना है। आज ही अंतिम शाही स्नान भी होगा। इसके बावजूद श्रद्वालुओं की भीड़ प्रयागराज में कम होने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन लोग ट्रेन, बसों और प्राइवेट गाड़ियों से कुंभ जा रहे हैं। भिलाई-दुर्ग से कुंभ जाने वाली ट्रेनों में एक हते के बाद भी वेटिंग लिस्ट लंबी है। हर दिन यहां से 2-3 ट्रेन हैं, इसके बावजूद इन सभी ट्रेनों में 50 से लेकर 75 तक वेटिंग है। अंतिम शाही स्नान के दिन यहां से एक ही गाड़ी संया 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस है। वहीं अगले दिन गाड़ी संया 15160 सारनाथ एक्सप्रेस व गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस चलेगी।

बसों, प्राइवेट गाड़ियों में धड़ाधड़ बुकिंग

भिलाई-दुर्ग से चलने वाली बसों और प्राइवेट गाड़ियों में अब भी बुकिंग हो रही है। हर दिन यहां से करीब 12 बसें कुंभ के लिए जा रही है। इन बसों में 40 से अधिक सीट है। वहीं यात्रियों के अनुसार 1600 से 3500 तक का किराया लिया जा रहा है। स्थिति यह है कि अधिकतर बसें फुल हैं।

इससे समझिए किन ट्रेनों में कितनी वेटिंग

27 फरवरी- गाड़ी 15232 गोंदिया-बौरानी के स्लीपर कोच में 62 वेटिंग, थर्ड एसी में 21 वेटिंग।

28 फरवरी- गोंदिया-बरौनी के स्लीपर में 48 व थर्ड एसी में 17 वेटिंग चल रहा। वहीं सारनाथ में 46 वेटिंग है।
1 मार्च- गोदिंया-बरौनी में 56 व सारनाथ एक्सप्रेस में 74 वेटिंग है।

2 मार्च-गोंदिया-बरौनी में 50 व सारनाथ में 46 वेटिंग।

3 मार्च- गोंदिया-बरौनी में 37 व सारनाथ में 46 वेटिंग चल रही है। ये वेटिंग लिस्ट का सिलसिला अगले हते तक बना हुआ है।

Hindi News / Bhilai / Mahakumbh 2025: कुंभ जाने के लिए श्रद्वालुओं की भीड़ नहीं हो रही कम, आज अंतिम शाही स्नान

ट्रेंडिंग वीडियो