scriptBhilwara news : सोना रेकॉर्ड 84 हजार पार, एक माह में दाम चढ़े छह हजार | Bhilwara news: Gold crosses record 84 thousand, price rises by six thousand in one month | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : सोना रेकॉर्ड 84 हजार पार, एक माह में दाम चढ़े छह हजार

सोना कितना सोना है: तीन माह पहले थे भाव थे 77, 500 रुपए प्रति दस ग्राम

भीलवाड़ाFeb 01, 2025 / 10:41 am

Suresh Jain

Gold crosses record high of 84 thousand, price rises by six thousand in one month

Gold crosses record high of 84 thousand, price rises by six thousand in one month

Bhilwara news : वैश्विक घटनाक्रम के चलते सोने के भाव ने रेकॉर्ड बनाया है। वस्त्रनगरी में सोना पहली बार 84,700 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया। भीलवाड़ा में यह अब तक का उच्चस्तर है। जनवरी में अब तक सोने की कीमतें 6 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ी है।
भीलवाड़ा में 30 सितंबर को सोने का भाव 80 हजार रुपए प्रति तोला था, जो सोने का उच्चतम स्तर होगा। फिर कुछ समय तक भाव 77,500 से कम रहा, लेकिन फिर बढ़ोतरी हुई, जो थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले साल वैश्विक संकट के चलते दरों में बढ़ोतरी हुई थी। अब अमरीकी चुनाव के बाद दुनिया के बाजार प्रभावित हो रहे हैं। बढ़ती कीमतों से बाजार में चिंता है जबकि शेयर बाजार लगातार गिर रहा है। हालांकि शनिवार को आम बजट को लेकर लोगों को उम्मीद है कि शेयर बाजार में तेजी आएगी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर

सोने के भाव में बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर है। पिछले दिनों अमरीकी राष्ट्रपति की बयानबाजी का असर दुनियाभर के बाजारों पर पड़ा है। ब्याज दरों में कटौती के आह्वान और डॉलर इंडेक्स में गिरावट से सोना महंगा है।
शादी वाले परिवार हुए आहत

मकर संक्रांति के बाद शादियों का दौर शुरू हुआ और दूसरी ओर सोने की कीमतें बढ़ने से लोगों को परेशानी हुई है। बढ़ी कीमतों के चलते निवेश को लेकर लोगों ने हाथ पीछे खींचे है। जरुरत के मुताबिक खरीद के बजाय शगुन की खरीद कर रहे हैं।
बाजार में नरमी का माहौल

लगातार बढ़ रहे सोने के भाव को लेकर पिछले दिनों की तुलना में सर्राफा बाजार में सुस्ती है। आगामी दिनों में शादियों को लेकर भाव कम होने का इंतजार हो रहा है। बढ़ी दरों को लेकर निवेश को लेकर लोगों का रुझान सोने के प्रति कम हुआ है।
खरीद पर पड़ा असर

सोने के भाव में लगातार बढ़ोतरी होने से बाजार पर थोड़ा असर पड़ा है। उम्मीद है कि 10-15 दिन में भाव टूटेंगे। अमूमन जब भी लगातार तेजी आती है। उसके बाद वापस सुधार आता है। शादी समारोह वाले परिवार के लोग सोना चांदी तो खरीद रहे हैं, लेकिन अब आवश्यकता अनुसार व हल्की ज्वैलरी खरीद रहे है।
– मनीष बहेडि़या, ज्वैलर्स व्यापारी

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : सोना रेकॉर्ड 84 हजार पार, एक माह में दाम चढ़े छह हजार

ट्रेंडिंग वीडियो