मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि कार्यालय छोड़ने से पूर्व बैंचमार्क विद्यालयों का ऑनलाईन आवेदन करवाना सुनिश्चित करावें। यदि आपके अधीनस्थ कोई भी विद्यालय आवेदन से वंचित रहता है तो इसके लिए सीबीईओ जिम्मेदार रहेगा।
इन्होंने नहीं किया आवेदन बनेड़ा व बिजौलियां 2-2, जहाजपुर, सहाड़ा व शाहपुरा में 1-1, कोटड़ी 19, मांडल 8, मांडलगढ़ 5, रायपुर 3 तथा सुवाणा ब्लॉक में 28 पीश्री विद्यालय शामिल है। जिन्होंने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है।