scriptbhilwara news : सीबीईओ को कारण बताओ नोटिस | Bhilwara News: Show cause notice to CBEO | Patrika News
भीलवाड़ा

bhilwara news : सीबीईओ को कारण बताओ नोटिस

पीएमश्री विद्यालयों ने नहीं किया ऑनलाइन आवेदन

भीलवाड़ाMar 27, 2025 / 11:08 am

Suresh Jain

Show cause notice to CBEO

Show cause notice to CBEO

bhilwara news : भीलवाड़ा जिले की 262 विद्यालयों को केंद्र सरकार की ओर से पीएमश्री योजना के तहत बैंचमार्क सूची में शामिल किया गया है। लेकिन जिले के सभी ब्लॉक के 70 बैंचमार्क विद्यालयों ने अभी तक पीएमश्री योजना के तहत चैलेंज पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है। इसे शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी सीबीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि कार्यालय छोड़ने से पूर्व बैंचमार्क विद्यालयों का ऑनलाईन आवेदन करवाना सुनिश्चित करावें। यदि आपके अधीनस्थ कोई भी विद्यालय आवेदन से वंचित रहता है तो इसके लिए सीबीईओ जिम्मेदार रहेगा।
इन्होंने नहीं किया आवेदन

बनेड़ा व बिजौलियां 2-2, जहाजपुर, सहाड़ा व शाहपुरा में 1-1, कोटड़ी 19, मांडल 8, मांडलगढ़ 5, रायपुर 3 तथा सुवाणा ब्लॉक में 28 पीश्री विद्यालय शामिल है। जिन्होंने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है।

Hindi News / Bhilwara / bhilwara news : सीबीईओ को कारण बताओ नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो