चना सरसों खरीद की गाइड लाइन नहीं सरकार ने चना व सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद की तिथि 10 मार्च से शुरू करने की घोषणा तो कर दी, लेकिन खरीद केंद्रों पर अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की है।
गेहूं की कटाई होली के बाद किसानों के खेतों में अभी तक गेहूं की फसल खड़ी है। खेतों में गेहूं की फसल को पकने में अभी कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। यानि मण्डियों में इस माह के अंत में गेहूं की जिंस आएगी। जबकि सरकार ने गेहूं की जिंस की खरीद 10 मार्च से शुरू कर दी है। सवाल यह है कि जब जिंस ही नहीं है तो किसान गेहूं की जिंस बेचने के लिए कहां से लाएगा। किसानों को अभी तक खरीद केंद्र कहां शुरू किया इसकी भी जानकारी नहीं है। मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र कहां यह भी अभी मंडी सचिव ने आदेश नहीं दिए है। उधर, मंडी में मध्यप्रदेश व उससे जुड़ी तहसील में गेहूं की कटाई होने से मंडी में गेहूं आने लगे है, लेकिन उसकी कीमत 2800 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे है।
जगह अब तय होगी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने गेहूं की सरकारी खरीद के लिए कृषि उपज मंडी में खरीद केंद्र शुरू किया है। लेकिन केंद्र की जगह अभी मंडी सचिव की ओर से नहीं दी गई है। यहां अभी सन्नाटा पसरा हुआ है। पहले दिन सोमवार को खरीद केंद्र पर एक भी किसान तुलाई के लिए नहीं आया। हालांकि सोमवार को भीलवाड़ा बंद होने से मंडी भी बंद थी। सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए व 150 रुपए बोनस निर्धारित किया है। सरकारी खरीद केंद्र पर गेंहू विक्रय करने के लिए अभी तक भीलवाड़ा में 10, कोटड़ी में 40, मांडलगढ़ में 100 किसानों ने पंजीकरण करवाया है।
30 जून तक होगी खरीद गेहूं खरीद की अवधि 10 मार्च से 30 जून तक रखी है। इसके लिए किसान सरकारी केंद्र गेहूं विक्रय करने के लिए किसी भी समय 25 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।