scriptएमपी में 4000 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगी पांच नई बायपास सड़कें, इन क्षेत्रों को मिलेगा फायदा | Five new bypass roads will be built near bhind To reduce the increasing road accidents on Gwalior-Etawah National Highway | Patrika News
भिंड

एमपी में 4000 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगी पांच नई बायपास सड़कें, इन क्षेत्रों को मिलेगा फायदा

new bypass roads: मध्य प्रदेश से गुजरने वाले बड़े नेशनल हाइवे पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लगभग 45 किलोमीटर लंबे पांच बायपास बनाए जाएंगे। इस नए बायपास से इन ग्रामीण क्षेत्रों को फायदा पहुंचेगा।

भिंडMar 29, 2025 / 10:43 am

Akash Dewani

Five new bypass roads will be built near bhind To reduce the increasing road accidents on Gwalior-Etawah National Highway
new bypass roads: मध्य प्रदेश से गुजरने वाले बड़े ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे पर लगातार सड़क दुर्घटनाओं बढ़ रही। इसी को देखते हुए भिंड के पास प्रशासन ने लगभग 45 किलोमीटर लंबे पांच बायपास बनाने का निर्णय लिया है। इसे अंतिम रूप देने के लिए भिंड कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों के साथ अनुमोदन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, हेमंत कटारे, केशव देशाई और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, अपर कलेक्टर एलके पांडेय, नपा अध्यक्ष वर्षा वाल्मीक और विधायक प्रतिनिधि अरविंद बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

बायपास के निर्माण का प्रारूप

बायपास का निर्माण रेत, गिट्टी की खदानों, रेलवे लाइनों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। एलईडी स्क्रीन पर बायपास का पूरा नक्शा दिखाकर जनप्रतिनिधियों से अनुमोदन मांगा गया। हालांकि, अटेर विधायक हेमंत कटारे ने आपत्ति जताई कि उनके क्षेत्र की उपेक्षा की गई है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि रेत और गिट्टी की खदानें नेशनल हाइवे की बाईं ओर स्थित हैं और दूसरी तरफ रेलवे लाइनें हैं। ऐसे में अंडरपास और आरओबी बनाने से समय और लागत में बढ़ोतरी होती है।
यह भी पढ़ें

हजारों शिक्षकों को हटाने का आदेश जारी, हाईकोर्ट के निर्देश पर इन्हें मिली थी नियुक्ति

निर्माण के चरण और लागत

सूत्रों के अनुसार, बायपास का निर्माण दो चरणों में किया जा सकता है। पहले चरण में 1500 करोड़ रुपये की लागत से हाईब्रिड एन्युटी मोड के तहत काम किया जाएगा। दूसरे चरण में 2500 करोड़ रुपये की लागत सामान्य प्रक्रिया के तहत होगी। कुल मिलाकर इस परियोजना पर चार हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

कहां बनेगा कितना लंबा बायपास

  • भिण्ड:18 किमी
  • मेहगांव: 10 किमी
  • गोहद: 5.5 किमी
  • मालनपुर: 8.0 किमी
  • फूप: 3.0 किमी

भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया

इन बायपासों के निर्माण के लिए लगभग 400 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। परियोजना का प्रस्ताव पहले भोपाल, फिर दिल्ली भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

जनप्रतिनिधियों की उम्मीद

जनप्रतिनिधियों का मानना है कि इन बायपासों के बनने से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी बल्कि आवागमन भी सुगम होगा। क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

Hindi News / Bhind / एमपी में 4000 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगी पांच नई बायपास सड़कें, इन क्षेत्रों को मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो