scriptशादी के 30 साल और बेटी के ब्याह के बाद पत्नी ने उठाया ऐसा कदम कि शर्मसार पति ने कर ली आत्महत्या | After 30 years of marriage, husband commits suicide ashamed of his wife | Patrika News
भोपाल

शादी के 30 साल और बेटी के ब्याह के बाद पत्नी ने उठाया ऐसा कदम कि शर्मसार पति ने कर ली आत्महत्या

husband commits suicide ashamed of his wife after 30 years of marriage युवा बेटी के ब्याह के बाद पत्नी ने एक ऐसा कदम उठाया कि बेचारा पति शर्मसार हो उठा।

भोपालFeb 03, 2025 / 06:50 pm

deepak deewan

husband commits suicide ashamed of his wife after 30 years of marriage

husband commits suicide ashamed of his wife after 30 years of marriage

मध्यप्रदेश में एक ऐसी वारदात सामने आई जिससे हर कोई हैरान और दुखी हो उठा। शादी के 30 साल और युवा बेटी के ब्याह के बाद पत्नी ने एक ऐसा कदम उठाया कि बेचारा पति शर्मसार हो उठा। उसने आत्महत्या कर ली। प्रदेश की राजधानी भोपाल में यह दर्दनाक घटना घटी। यहां एक महिला ने अपने पति के साथ वैवाहिक जीवन के 3 दशक गुजारने के बाद पुलिस को उनकी शिकायत कर दी। महिला ने पति के खिलाफ पुलिस को दहेज प्रताड़ना की शिकायत करते हुए केस दर्ज करवा दिया। पति इसका सदमा सहन नहीं कर सका और उन्होंने अपनी जान दे दी।
भोपाल के अवधपुरी के निवासी राजीव गिरि ने शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार उनकी पत्नी जानकी ने 26 जनवरी को पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था। इससे राजीव गिरि बहुत दुखी हो उठे थे और कई दिनों तक बेचैन रहे। आखिरकार उन्होंने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।
यह भी पढ़ें: एमपी के कर्मचारी, अधिकारी नहीं जा सकेंगे महाकुंभ, सरकार का बड़ा फैसला

मूलत: बरेली के रहनेवाले 52 साल के राजीव गिरि वर्तमान में सौम्य स्टेट कॉलोनी में रह रहे थे। जानकी से उनकी शादी करीब 30 साल पहले हुई थी। गिरि दंपती की दो संतानें-एक बेटी और एक बेटा है जिसमें बेटी की शादी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: तीन राज्यों को जोड़ेगा 15 हजार करोड़ का यह एक्सप्रेस वे, पहाड़ चीरकर बना रहे चौड़ी सड़क

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से राजीव और जानकी के बीच विवाद चल रहा था। जानकी ने पति पर दहेज प्रताड़ना की शिकायत करते हुए महिला थाने में केस भी दर्ज करवा दिया था। दुखी पति ने जहर खा लिया तब भी उनकी पत्नी अस्पताल जाने की बजाए थाने पहुंच गईं और पुलिस से कहा कि वह केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है।

Hindi News / Bhopal / शादी के 30 साल और बेटी के ब्याह के बाद पत्नी ने उठाया ऐसा कदम कि शर्मसार पति ने कर ली आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो