ये भी पढें
– मोहन कैबिनेट खोलेगी पिटारा: गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को मिलेगी ये बड़ी खुशखबरी! बजट में लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात
विधानसभा में पेश किये गए बजट में प्रदेश की लाडले बहानों को बड़ा तोहफा मिला है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जानकारी दी कि प्रदेश की लाडली बहना हितग्राहियों को केंद्र सरकार की तीन बड़ी योजना से जोड़ा जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना शामिल है। इससे प्रदेश की लाखों महिलाओं को बड़ा फायदा मिलेगा।
कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण
इसके अलावा बजट में प्रदेश में महिला श्रम शक्ति भागीदारी दर को बढ़ाने एवं महिला रोज़गार का बेहतर पारिस्थितिकीय तंत्र प्रदान करने के लिए नवीन योजना “कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण” प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 04 सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 5 हज़ार 772 बेड्स के हॉस्टल निर्मित किए जाएंगे। इसी तरह औद्योगिक कार्यबल हेतु भी जन-निजी भागीदारी आधारित आवासीय व्यवस्था प्रोत्साहित की जायेगी। ये भी पढें –
MP Budget 2025: 4 लाख करोड़ से अधिक का होगा एमपी का बजट, बढ़ी उम्मीदें अटल पेंशन योजना(Atal Pension Yojana)
अटल पेंशन योजना का नाम केंद्र सरकार की लोकप्रिय योजनाओं में शामिल है। इसके तहत हर महीने एक निश्चित राशि पपेंशन के तौर पर दी जाती है। योजना के तहत हर महीने 1 हजार से 5 हजार रुपए पेंशन के रूप में दी जाती है।