scriptहवा भरते समय एक दिन में दो हादसे, तीन की दर्दनाक मौत, आप भी रहें अलर्ट | Two accidents in one day while filling air three died MP News | Patrika News
भोपाल

हवा भरते समय एक दिन में दो हादसे, तीन की दर्दनाक मौत, आप भी रहें अलर्ट

MP News: जबलपुर और बुरहानपुर में हुआ हादसा, इंदौर-हैदराबाद नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान पुलिया निर्माण में लगी क्रेन मशीन के टायर में ब्लास्ट होने से दो मजदूरों और जबलपुर में ऐसे ही एक हादसे में मिस्त्री की मौत हुई है

भोपालMar 12, 2025 / 08:32 am

Sanjana Kumar

MP news

MP news

MP News: गर्मी की दस्तक के साथ ही टायरों में हवा भरते समय प्रेशर पर ध्यान देने की आवश्यकता है। ज्यादा दबाव के चलते ब्लास्ट होने से सोमवार को मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में दो और जबलपुर में एक की मौत हो गई।
इंदौर-हैदराबाद नेशनल हाईवे निर्माण के दौरान पुलिया निर्माण में लगी क्रेन मशीन के टायर में ब्लास्ट होने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुबह उमरदा गांव में हुई, जब मजदूर प्रेशर मशीन से टायर में हवा भर रहे थे। अचानक हुए धमाके से एक मजदूर का सिर क्षत-विक्षत हो गया, जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतकों की पहचान नूर सलाम अंसारी (25) और पवन चौहान (23) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश से मजदूरी के लिए आए थे।

धमाका इतना तेज की छत से टकरा गया, मौत


जबलपुर के तिलवारा बायपास पर एक पंचर मिस्त्री व्यास पटेल की मौत हो गई। ट्रॉला की स्टेपनी में हवा भरते समय अचानक धमाका हुआ, जिससे वह छत से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सावधानी बरतें


सुरक्षा उपायों के बिना इस तरह का कार्य करना घातक हो सकता है। मजदूरों और मैकेनिकों को सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करना चाहिए और हवा भरने के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: एमपी के मुख्य सूचना आयुक्त पर 40 हजार रुपए का जुर्माना, हाई कोर्ट ने दिए निर्देश

Hindi News / Bhopal / हवा भरते समय एक दिन में दो हादसे, तीन की दर्दनाक मौत, आप भी रहें अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो