टपरा टाकीज में हुआ बुंदेली सिनेमा का प्रदर्शन
आयोजन के चौथे दिन टपरा टॉकीज में आधा दर्जन से अधिक बुंदेली फिल्मों और वेब सीरीज का प्रदर्शन हुआ, जिनका आनंद लेने के लिए हर वर्ग के लोग पहुंचे। टपरा-टॉकीज में इश्तियाक आरिफ खान द्वारा निर्देशित बुंदेली वेब सीरीज कृपया ध्यान दीजिए के अलावा अनूप चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित बुंदेली फिल्म चैत की कटाई, हिमालय यादव द्वारा निर्देशित घर में सुपा, काज में फूफा, कन्दू रैकवार द्वारा निर्देशित मूसरचंद, मनोज कुशवाहा द्वारा निर्देशित गगरी की उतराई, जय हिंद यादव द्वारा निर्देशित होली पे लड़ाई और कमल चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित मूंगफली की पटवाई फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
बीना के नाम रहा पुरुष वर्ग खो-खो का खिताब
बुंदेली उत्सव के तीसरे दिन देर रात तक चली पुरुष वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का खिताब इस वर्ष बीना के नाम रहा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरुष वर्ग खो-खो का पहला सेमीफाइनल बसारी और बीना के बीच हुआ, जिसमें बीना विजेता रही। दूसरा सेमी फाइनल दमोह और पन्ना के बीच था, जिसमें दमोह को हराकर पन्ना विजय हुई। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला पन्ना और बीना के मध्य हुआ, जिसमें रोमांचक ढंग से बीना की टीम ने जीत हासिल की। विजेता बीना को 5100 रुपए की नगद राशि तथा शील्ड और उपविजेता पन्ना को 3100 रुपए की नगद राशि तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका में हरिओम बीना और पुष्पेंद्र यादव बसारी रहे, जबकि स्कोरिंग का जिम्मा श्यामलाल पाल बसारी ने संभाला।