scriptसबसे तेज दौड़ी हरनारायण की बैलगाड़ी, 20 प्रतिभागियों को हराया | Patrika News
छतरपुर

सबसे तेज दौड़ी हरनारायण की बैलगाड़ी, 20 प्रतिभागियों को हराया

बुंदेली विकास संस्थान द्वारा बसारी के राव बहादुर सिंह स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे बुंदेली उत्सव के 26वें संस्करण के चौथे दिन रोमांचकारी बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें नैगुवां के हरनारायण अग्निहोत्री की बैलगाड़ी सबसे आगे रही।

छतरपुरFeb 19, 2025 / 10:51 am

Dharmendra Singh

bull cart

बैलगाड़ी दौड़

छतरपुर. बुंदेली विकास संस्थान द्वारा बसारी के राव बहादुर सिंह स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे बुंदेली उत्सव के 26वें संस्करण के चौथे दिन रोमांचकारी बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता हुई, जिसमें नैगुवां के हरनारायण अग्निहोत्री की बैलगाड़ी सबसे आगे रही। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 20 अन्य प्रतिभागियों को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर आधा दर्जन से अधिक बुंदेली फिल्मों का प्रदर्शन भी हुआ। बैलगाड़ी दौड़ का शुभारंभ संस्थान के संरक्षक शंकर प्रताप सिंह बुंदेला मुन्ना राजा और अध्यक्ष आदित्य शंकर बुंदेला ने चौथे दिन के खास मेहमान विशेष क्षेत्र प्राधिकरण खजुराहो के पूर्व अध्यक्ष डॉ अवध अवस्थी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कालीचरण पटेल और राजनगर के पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष डॉ मुराद अली के साथ किया।
संस्थान से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुंदेली उत्सव का मुख्य आकर्षण, बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में हरनारायण अग्निहोत्री नैगुवां पड़रिया, पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल बंधियन, करन यादव भैरा, कोमल यादव बंधियन, जमना बुनकर पहरा, रामलाल अहिरवार नैगुवां पड़रिया, कल्लू यादव खुडऩ, भानप्रताप कुशवाहा तिलौंहा, आशाराम यादव बंधियन, कल्लू यादव बंधियन, हीरालाल यादव बंधियनन, कालू पटेल नैगुवां, करन सिंह यादव सिलावट, इन्द्रपाल यादव बंधियन, भगवत पटेल परा, मुकेश यादव परा, राहुल पटेल परा, जीतेन्द्र यादव बंधियन, घनश्याम बुनकर पहरा और जीतेन्द्र यादव खुडऩ ने सहभागिता की। दौड़ में प्रथम स्थान हरनारायण अग्निहोत्री नैगुवां को मिला, जिनकी बैलगाड़ी सबसे आगे रही। दूसरे स्थान पर बंधियन के कल्लू यादव और तीसरे स्थान पर परा के भगवत पटेल की बैलगाड़ी रही। बैलगाड़ी दौड़ की इस रोमांचक प्रतियोगिता को देखने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों लोग आयोजन स्थल पर पहुंचे थे, जिन्होंने अपने शोरगुल से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

टपरा टाकीज में हुआ बुंदेली सिनेमा का प्रदर्शन


आयोजन के चौथे दिन टपरा टॉकीज में आधा दर्जन से अधिक बुंदेली फिल्मों और वेब सीरीज का प्रदर्शन हुआ, जिनका आनंद लेने के लिए हर वर्ग के लोग पहुंचे। टपरा-टॉकीज में इश्तियाक आरिफ खान द्वारा निर्देशित बुंदेली वेब सीरीज कृपया ध्यान दीजिए के अलावा अनूप चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित बुंदेली फिल्म चैत की कटाई, हिमालय यादव द्वारा निर्देशित घर में सुपा, काज में फूफा, कन्दू रैकवार द्वारा निर्देशित मूसरचंद, मनोज कुशवाहा द्वारा निर्देशित गगरी की उतराई, जय हिंद यादव द्वारा निर्देशित होली पे लड़ाई और कमल चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित मूंगफली की पटवाई फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

बीना के नाम रहा पुरुष वर्ग खो-खो का खिताब


बुंदेली उत्सव के तीसरे दिन देर रात तक चली पुरुष वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता का खिताब इस वर्ष बीना के नाम रहा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरुष वर्ग खो-खो का पहला सेमीफाइनल बसारी और बीना के बीच हुआ, जिसमें बीना विजेता रही। दूसरा सेमी फाइनल दमोह और पन्ना के बीच था, जिसमें दमोह को हराकर पन्ना विजय हुई। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला पन्ना और बीना के मध्य हुआ, जिसमें रोमांचक ढंग से बीना की टीम ने जीत हासिल की। विजेता बीना को 5100 रुपए की नगद राशि तथा शील्ड और उपविजेता पन्ना को 3100 रुपए की नगद राशि तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका में हरिओम बीना और पुष्पेंद्र यादव बसारी रहे, जबकि स्कोरिंग का जिम्मा श्यामलाल पाल बसारी ने संभाला।

Hindi News / Chhatarpur / सबसे तेज दौड़ी हरनारायण की बैलगाड़ी, 20 प्रतिभागियों को हराया

ट्रेंडिंग वीडियो