पंजीकरण की तारीखें और प्रक्रिया
उप प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने बताया सीएम राइज स्कूलों में बालवाटिका-2, कक्षा-11, और अन्य कक्षाओं के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 7 मार्च 2025 से शुरू होगी। बालवाटिका-1, 3 और कक्षा-1 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई है। जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया है, उनकी पहले अनंतिम सूची 25 मार्च 2025 को कक्षा 1 और 26 मार्च 2025 को बालवाटिका के लिए प्रदर्शित की जाएगी। इसके बाद, पात्र विद्यार्थियों का चयन शिक्षा के अधिकार के तहत, सेवा श्रेणी और आरक्षित कोटे के आधार पर किया जाएगा।
विशेष जानकारी
अगर निर्धारित तिथियों में पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होते हैं, तो ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 7 अप्रेल 2025 से शुरू होगी। वहीं, कक्षा-11 के प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया और चयन की तिथि 7 अप्रेल 2025 को जारी की जाएगी। कक्षा-11 को छोडकऱ बालवाटिका-2, कक्षा-2 और आगे की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन पंजीकरण 7 अप्रेल से 14 अप्रेल 2025 तक होगा और संबंधित सूची 23 से 28 अप्रेल 2025 तक प्रदर्शित की जाएगी।
वेबसाइट पर मिलेगी सूचनाएं
सभी पंजीकृत विद्यार्थियों की सूची, चयनित विद्यार्थियों की श्रेणीवार सूची, प्रतीक्षा सूची और अन्य विवरण विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके साथ ही, यह सूचनाएं विद्यालय की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी उपलब्ध होंगी। सीएम राइज स्कूल में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक रहेगी, अगर सीटें रिक्त रहती हैं, तो 31 जुलाई 2025 तक प्रवेश जारी रहेगा, जो उपायुक्त के विशेषाधिकार से निर्धारित किया जाएगा। उम्मीदवारों को पंजीकरण की तारीखों और संबंधित जानकारी के लिए समय पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है, ताकि वे किसी भी बदलाव या अपडेट से अवगत रहें।