scriptएमपी के नए जिले को मिली नगर परिषद, कई गांव होंगे शामिल, गजट नोटिफिकेशन जारी | mp news mauganj gets Nagar Parishad, many villages to be included, gazette notification issued | Patrika News
रीवा

एमपी के नए जिले को मिली नगर परिषद, कई गांव होंगे शामिल, गजट नोटिफिकेशन जारी

MP News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले को नई नगर परिषद मिली है। इसके संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

रीवाMar 11, 2025 / 01:44 pm

Himanshu Singh

mauganj news
MP News: मध्यप्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज को बड़ी सौगात मिली है। जिसमें खटखरी को नगर परिषद का दर्जा प्रदान किया गया है। इसके संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नई नगर परिषद में चार ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। जिसमें देवरा, धर्मपुरा, माजनमानिकराम और खटखरी के 17 गांवों को शामिल किया गया है।
दरअसल, खटखरी को नगर परिषद बनाने की मांग कोई नई नहीं है। यह मांग कई सालों से लंबित थी। जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मऊगंज के दौरे पर आए थे। उस दौरान भी उन्होंने यह मांग उठाई थी। क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा भी सीएम डॉ मोहन यादव के सामने रखा गया था।
आपकों बता दें कि, किसी जगह को नगर परिषद का दर्जा तभी दिया जा सकता है। जब वहां की आबादी 20 हजार से ज्यादा और 50 हजार के कम हो। खटखरी सभी मापदंडों पर खरा उतरा। अब नई नगर परिषद बनने के बाद ग्राम पंचायतों में कार्यरत कर्मचारियों का संविलियन नगर परिषद खटखरी में किया जाएगा।

Hindi News / Rewa / एमपी के नए जिले को मिली नगर परिषद, कई गांव होंगे शामिल, गजट नोटिफिकेशन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो