पहले भी उपलब्ध कराया जा चुका है नोट्स
पहले भी जेईई और नीट की अध्ययन सामग्री नोट्स उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अवधूत काले के माध्यम से जिले के सभी विद्यार्थियों को हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध कराए जा चुके हैं। स्कूल शिक्षकों के द्वारा उक्त कक्षाओं का संचालन भी लंबे समय तक करते रहे। जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल की पहल के बाद अब निशुल्क ऑनलाइन कक्षाएं 26 से 31 मार्च तक चलेंगी।
इनका कहना है
जेईई, नीट परीक्षा के लिए विषय विशेषज्ञ, शिक्षकों की टीम विषयवार अध्ययन कराएगी एवं ऑनलाइन व ऑफलाइन मॉक टेस्ट भी लगातार लिए जाएंगे। बारकोड के माध्यम से सभी जिले के विद्यार्थी एक वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ेंगे। यहां अध्ययन सामग्री के साथ ही विशेष टॉपिक पर विशेषज्ञों के गेस्ट लेक्चर भी आयोजित किए जाएंगे।- जीएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी