scriptइंदौर से ऑनलाइन मिलेगी जेईई और नीट की निशुल्क कोचिंग, यह है योजना | Patrika News
छिंदवाड़ा

इंदौर से ऑनलाइन मिलेगी जेईई और नीट की निशुल्क कोचिंग, यह है योजना

प्रत्येक विकासखंड में पांच से सात शासकीय स्कूल सहित कुल 37 स्टडी सेंटर बनाए गए

छिंदवाड़ाMar 24, 2025 / 11:10 am

prabha shankar

free coaching for JEE-NEET

free coaching for JEE-NEET

जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अब जेईई एवं नीट की निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग का लाभ मिलेगा। इसके लिए 26 मार्च को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। प्रत्येक विकासखंड में पांच से सात शासकीय स्कूल सहित करीब 37 स्टडी सेंटर बनाया गया है। उक्त समस्त तैयारी कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशों के बाद और तेज हो चुकी है। ऑनलाइन कोचिंग इंदौर के एलेन कोचिंग सेंटर के माध्यम से निशुल्क दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि जेईई के लिए जिले के 786 एवं नीट की परीक्षा के लिए 1523 शासकीय विद्यार्थियों ने आवेदन किया है ।

पहले भी उपलब्ध कराया जा चुका है नोट्स

पहले भी जेईई और नीट की अध्ययन सामग्री नोट्स उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अवधूत काले के माध्यम से जिले के सभी विद्यार्थियों को हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध कराए जा चुके हैं। स्कूल शिक्षकों के द्वारा उक्त कक्षाओं का संचालन भी लंबे समय तक करते रहे। जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल की पहल के बाद अब निशुल्क ऑनलाइन कक्षाएं 26 से 31 मार्च तक चलेंगी।

इनका कहना है

जेईई, नीट परीक्षा के लिए विषय विशेषज्ञ, शिक्षकों की टीम विषयवार अध्ययन कराएगी एवं ऑनलाइन व ऑफलाइन मॉक टेस्ट भी लगातार लिए जाएंगे। बारकोड के माध्यम से सभी जिले के विद्यार्थी एक वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ेंगे। यहां अध्ययन सामग्री के साथ ही विशेष टॉपिक पर विशेषज्ञों के गेस्ट लेक्चर भी आयोजित किए जाएंगे।- जीएस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी

Hindi News / Chhindwara / इंदौर से ऑनलाइन मिलेगी जेईई और नीट की निशुल्क कोचिंग, यह है योजना

ट्रेंडिंग वीडियो