scriptBudget 2025: राजस्थान के इस जिले के लिए की गई अधिकतर बड़ी घोषणाएं अधूरी, अब इस बजट से आस | Rajasthan Budget 2025 Most of the big announcements made for Chittorgarh district remain incomplete | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Budget 2025: राजस्थान के इस जिले के लिए की गई अधिकतर बड़ी घोषणाएं अधूरी, अब इस बजट से आस

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान का एक ऐसा जिला भी है, जिसके लिए पिछले बजट में बड़ी घोषणाएं तो खूब हुई। लेकिन, उनमें से अधिकतर घोषणाएं अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।

चित्तौड़गढ़Feb 14, 2025 / 01:08 pm

Anil Prajapat

Rajasthan-Budget-2025
Rajasthan Budget 2025: चित्तौड़गढ़। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले ने विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को भरपूर स्नेह दिया। जिले की पांच में से चार विधानसभा क्षेत्रों कपासन, बड़ीसादड़ी, बेगूं और निबाहेड़ा में भाजपा के उम्मीदवारों को जनता ने जिताया। वहीं, चित्तौडग़ढ़ से निर्दलीय जीते चन्द्रभान सिंह ने भी जीत के बाद भाजपा सरकार को समर्थन दिया। इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के सीपी जोशी लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए।
लब्ब-ए-लुबाब यह कि जिले के लोगों ने डबल इंजन की सरकार बनाने में अपना पूरा योगदान दिया। राज्य में भाजपा की सरकार बनी। राज्य सरकार ने जुलाई 2024 में अपना पहला बजट प्रस्तुत किया। इस बजट में जिले के विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में कई घोषणाएं कराने में भी सफल हुए।
लेकिन, गत बजट में की गई घोषणाओं को धरातल तक उतरवाने में हमारे विधायकों के प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं। जिले से एकमात्र मंत्री गौतम दक और निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी जरूर घोषणाओं के अमल में काफी हद तक सफल रहे हैं।

कौनसे विधानसभा क्षेत्र में ​कितनी ​घोषणाएं अधूरी

निंबाहेड़ा: पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी के विधानसभा क्षेत्र निबाहेड़ा के लिए छोटीसादड़ी में 220 केवी जीएसएस, बबोरी में 132 केवी जीएसएस, कल्याणपुरा से सिगंडी मार्ग पर कदमाली नदी पर कॉजवे के स्थान पर 25 करोड़ की लागत से पुलिया निर्माण समेत कई घोषणाएं शामिल थीं। विधानसभा क्षेत्र की तीनों ही बड़ी घोषणाओं पर काम शुरू हो गया है।
बेगूं: दूसरी बार विधायक बने डॉ. सुरेश धाकड़ के विधानसभा क्षेत्र बेगूं के लिए गत बजट में भैंसरोडगढ़ में 33/11 केवी जीएसएस निर्माण, 6.10 करोड़ की लागत से लोठियाना से सूठाला रोड पर (ब्राह्मणी नदी) पुलिया निर्माण तथा भुजरकलां से डाबी एनएच तक पन्द्रह किलोमीटर सड़क निर्माण पर 20 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की गई थी। इनमें सिर्फ भैंसरोडगढ़ के पास जीएसएस का निर्माण जारी है। शेष दोनों बड़ी घोषणाएं फिलहाल कागजों में ही हैं।
चित्तौड़गढ़: तीसरी बार विधायक बने चन्द्रभान के विधानसभा क्षेत्र के लिए गत बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गईं। इनमें शहर के कपासन चौराहा से मानपुरा को जोड़ने के लिए हाइलेवल पुलिया निर्माण पर 56 करोड़ रुपए खर्च करने, डेलवास गांव में बेड़च नदी पर 20 करोड़ रुपए से पुलिया निर्माण करने, नौ मील चौराहा से बेगूं तक स्टेट हाईवे के लिए 50 करोड़ रुपए खर्च करने।
बस्सी अभयारण्य को ईको ट्यूरिज्म साइट के रूप में विकसित करने के साथ विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट भ्रष्टाचार निरोधक न्यायालय खोलने की घोषणाएं थीं। साथ ही माही बेसिन की जाखम नदी व बांध के अधिशेष जल को फीडर नहर के माध्यम से जयसमंद बांध तक लाकर चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जिले के बांध भरने और पहले साल के लिए तीस करोड़ रुपए की डीपीआर स्वीकृत करने की महत्वपूर्ण घोषणा भी शामिल थी। हालात यह हैं कि इनमें से अधिकतर घोषणाएं फिलहाल कागजों में ही हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 16 साल से नहीं जागी सरकारें, कंप्यूटर शिक्षकों के 4000 पद खाली; 7 हजार स्कूलों में लैब ही नहीं

कपासन: इस विधानसभा क्षेत्र के लिए गत बजट में मातृकुंडिया बांध से डिण्डोली डैम फीडर का निर्माण 65 करोड़ रुपए से कराने, धमाणा, भूपालसागर, जाशमी फीडर के जीर्णोद्धार पर 25 करोड़ रुपए खर्च करने समेत अन्य घोषणाएं शामिल थीं। वरिष्ठ विधायक अर्जुनलाल जीनगर इन घोषणाओं को पूरा नहीं करा पाए हैं।
बड़ीसादड़ी: जिले से एकमात्र मंत्री गौतम दक के बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए गत बजट में डूंगला में महाविद्यालय खोलने, मंगलवाड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, मंगलवाड़-बड़ीसादड़ी एनएच-15 से कानोड़ तक सड़क निर्माण कराने और बड़ीसादड़ी में एडीजे कोर्ट खोलने की महत्वपूर्ण घोषणाएं शामिल थीं। दक इन घोषणाओं में से अधिकतर को पूरी कराने में कामयाब हुए हैं।

Hindi News / Chittorgarh / Budget 2025: राजस्थान के इस जिले के लिए की गई अधिकतर बड़ी घोषणाएं अधूरी, अब इस बजट से आस

ट्रेंडिंग वीडियो