scriptRajasthan: किसानों के लिए सुनहरा मौका, सोलर पंप पर भारी सब्सिडी, ऐसे उठा सकते है केंद्र की इस योजना का लाभ | Farmers will get solar energy pumps on subsidy under PM Kusum Yojana | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Rajasthan: किसानों के लिए सुनहरा मौका, सोलर पंप पर भारी सब्सिडी, ऐसे उठा सकते है केंद्र की इस योजना का लाभ

Solar Pump: किसानों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। किसानों को सौर ऊर्जा पंप पर सब्सिडी के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। जिसका निस्तारण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

चित्तौड़गढ़Feb 18, 2025 / 03:13 pm

Anil Prajapat

solar pump
चित्तौड़गढ़। किसानों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। जिले में सौर ऊर्जा के जरिए किसानों की सिंचाई की समस्या को हल करने के लिए उद्यान विभाग की ओर से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के अंतर्गत नई पहल की जा रही है।
इस योजना के तहत किसानों को स्टैंड अलोन सौर ऊर्जा पंप संयंत्रों पर अनुदान मिलेगा। जिससे उनकी सिंचाई की लागत को कम किया जा सकेगा।

क्या होगा अनुदान का लाभ

इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए 03.00, 05.00, 07.50 और 10.00 एचपी पंपों पर 60 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। 03.00 एचपी पंप पर 1.14 लाख रुपए, 05.00 एचपी पंप पर 1.76 लाख रुपए और 07.50 एवं 10.00 एचपी पंप पर 2.38 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग के किसानों को प्रति पंप 0.45 लाख रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा।

पहले आओ, पहले पाओ की नीति

आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे और निस्तारण पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। राज्य स्तर पर 32 फर्मों को अधिकृत किया गया है। जिनका चयन किसान साथी पोर्टल या किसान सुविधा ऐप से कर सकते हैं। किसान अपने पास जनाधार कार्ड, भूमि की जमाबंदी की प्रमाणित प्रति जो अधिकतम 6 माह पुरानी हो और कम से कम 0.4 हैक्टेयर भूमि का मालिकाना हक हो और सिंचाई जल स्रोत तथा कृषि विद्युत कनेक्शन नहीं होने का शपथ पत्र लेकर उपस्थित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें

बजट से पहले भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, राजस्थान के 305 निकायों में एक साथ होंगे चुनाव, जानें कब?

जिले में अब तक 755 की स्वीकृति जारी

चित्तौडग़ढ़ जिले को एक हजार पंपों का लक्ष्य दिया गया है। इसके मुकाबले अब तक 755 की स्वीकृतियां जारी की जा चुकी हैं और 434 किसानों के यहां पंप लग चुके हैं। अभी कोई आवेदन पेंडिंग नहीं हैं।
-डॉ. शंकरलाल जाट, उप निदेशक, उद्यान विभाग, चित्तौडग़ढ़

Hindi News / Chittorgarh / Rajasthan: किसानों के लिए सुनहरा मौका, सोलर पंप पर भारी सब्सिडी, ऐसे उठा सकते है केंद्र की इस योजना का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो