न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में खेल के हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया था, उसे बांग्लादेश के खिलाफ भी इस निरंतरता को बरकरार रखना होगा। हालाकि इस मुकाबले के लिए उसे प्लेइंग-11 के लिए माथा पच्ची करनी पड़ेगी, क्योंकि रचिन रवींद्र चोट से उबरकर वापसी को तैयार हैं।
वहीं, अगर बांग्लादेश की बात करें तो भारत के खिलाफ खेल के हरेक विभाग में उसका प्रदर्शन अपेक्षानुरुप नहीं रहा था। ऐसे में उसकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली गलतियों से सबक लेकर आगे बढ़ना होगा और टूर्नामेंट में उम्मीदों को बनाए रखने के लिए दूसरे मुकाबले में हरहाल में जीत हासिल करनी होगी।
बांग्लादेश vs न्यूजीलैंडः ODI हेड टू हेड
वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश पर न्यूजीलैंड का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 45 वनडे खेले गए हैं। इन मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 33 वनडे मैच में मात दी है जबकि उसे 11 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका। तटस्थ स्थान पर वनडे क्रिकेट में भी न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश से कुल 10 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में न्यूजीलैंड को 8 मैच में जीत जबकि 2 मुकाबलों में उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है।
हालाकि बांग्लादेश ने अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड को कडी टक्कर दी है। बांग्लादेश ने अपने घरेलू मैदान पर कीवी टीम से कुल 15 वनडे मैच खेले है। इन मुकाबलों में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 8 मैच में हराया है जबकि 7 मुकाबलों में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है और एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
न्यूजीलैंड की सरजमीं पर बांग्लादेश ने कीवी टीम से कुल 18 वनडे मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत नसीब हुई है, जबकि 17 मैच में हार झेलनी पड़ी है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
न्यूजीलैंड- मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी। बांग्लादेश– नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद, हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।