scriptPakistan Semifinal Scenario: सिर्फ एक मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, जानें क्या है समीकरण | IND vs PAK what happens if pakistan lost against india know pakistan semifinal scenario champions trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

Pakistan Semifinal Scenario: सिर्फ एक मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, जानें क्या है समीकरण

Pakistan Semifinal Scenario: चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट ऐसा है, जहां एक भी मुकाबला हारना किसी भी टीम के लिए महंगा साबित हो सकता है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप में तीन-तीन मैच खेलेंगी। एक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी।

भारतFeb 23, 2025 / 09:54 pm

satyabrat tripathi

IND vs PAK, Champions Trophy 2025: भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए में जीत की लय को बरकरार रखते हुए अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। वही, इसके उलट लगातार दो हार के बावजूद मेजबान पाकिस्तान टीम की उम्मीदें अभी भी टूर्नामेंट में बनी हुई हैं। हालाकि इसके लिए उसे अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। आइए, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के पहुंचने का पूरा गणित समझते हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

IND vs PAK: विराट कोहली ने रचा इतिहास, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट ऐसा है, जहां एक भी मुकाबला हारना किसी भी टीम के लिए महंगा साबित हो सकता है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप में तीन-तीन मैच खेलेंगी। एक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी।
टूर्नामेंट में भारत अपने दोनों मुकाबले जीत चुका है और अब उसे ग्रुप चरण का आखिरी मैच खेलना है। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही एक मैच जीत चुकी है और अब उसे अगले दो मुकाबले बांग्लादेश और भारत से खेलने हैं। वहीं न्यूजीलैंड और भारत से शिकस्त झेल चुकी पाकिस्तान को अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश से खेलना है। अब ऐसे में पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए न्यूजीलैंड पर भारत और बांग्लादेश की जीत की दुआ करनी होगी।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025, IND vs PAK: रोहित शर्मा का कमाल, सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने छठे ओपनर

वहीं, पाकिस्तान को बड़े अंतर से बांग्लादेश को हराना होगा, जिससे उसका नेट रन रेट में सुधार होगा। ऐसे में ग्रुप-ए अंक तालिका में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का अंक बराबर रहेगा। तब नेट रन रेट के आधार पर पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / Pakistan Semifinal Scenario: सिर्फ एक मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, जानें क्या है समीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो