बांग्लादेश vs न्यूजीलैंडः हेड टू हेड
वनडे में न्यूजीलैंड का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 45 वनडे खेले गए हैं। इन मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 33 मुकाबलों में हराया है जबकि उसे मुकाबलों में 11 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका था। बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
दोनों टीमों के बीच मुकाबला 24 फरवरी को रावलपिंडी स्थिति रावलपिंड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला कितने बजे शुरू होगा ?
बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2ः30 बजे से शुरू होगा।
बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड मुकाबला टीवी पर कहां देख सकेंगे?
बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जिया हॉटस्टार पर देख सकेंगे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
न्यूजीलैंड- मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी। बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद, हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जाकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।