मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के बाद महमुदुल्लाह बांग्लादेश के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 36.46 की औसत से 5689 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 32 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनके संन्यास से एक हफ्ते पहले उनके लंबे समय के साथी और रिश्तेदार मुशफिकुर रहीम ने भी वनडे से संन्यास ले लिया था।
सोमवार को जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ( बीसीबी) ने बताया कि महमुदुल्लाह ने अनुरोध किया है कि बोर्ड फरवरी 2025 के बाद केंद्रीय अनुबंध सूची में उन पर विचार न करे तो इसे उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के तौर पर देखा गया था।
महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए 50 टेस्ट मैच की 94 पारियों में 2914 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 16 अर्द्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 150 रन है, जिसे उन्होंने हरारे में 7 जुलाई 2021 को जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो 50 टेस्ट मैच की 66 इनिंग में कुल 43 विकेट चटकाए थे।
महमुदुल्लाह ने बांग्लादेश के लिए कुल 141 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 117.38 की स्ट्राइक रेट से कुल 2444 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 8 अर्द्धशतक ठोके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 64 रन है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने कुल 82 विकेट चटकाए हैं।
वहीं, वनडे में उन्होंने 239 मैचों में 36.46 की औसत और 77.64 के स्ट्राइक रेट से कुल 5689 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 32 अर्द्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 128 रन हैं। इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 239 मैचों में 5.21 की इकॉनमी से कुल 82 विकेट चटकाए हैं।