75 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी चयनित टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ रोहित शर्मा को बतौर ओपनर चुना है। तीसरे क्रम पर विराट कोहली जबकि चौथे नंबर पर 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मोहिंदर अमरनाथ को जगह दी है। 2011 विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह को 5वें नंबर पर जगह दी गई है, जबकि छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एमएस धोनी को चुना है। इसके बाद 7वें नंबर पर 1983 वनडे विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव को जगह दी गई है।
जसप्रीत बुमराह को नहीं मिली जगह
सुनील गावस्कर ने दो तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर्स को अपनी टीम में जगह दी है। हालाकि हैरानी की बात यह कि उनकी टीम में जसप्रीत बुमराह जगह नहीं बना सके हैं। स्पिनर्स के तौर पर रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह को टीम में शामिल किया है, जबकि यदि तेज गेंदबाजों की बात करें तो मोहम्मद शमी और जहीर खान टीम में जगह मिली है। कपिल देव नहीं, इन्हें बनाया कप्तान
सुनील गावस्कर ने ऑलराउंडर कपिल देव और रोहित शर्मा को नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी को टीम की बांगडोर सौंपी है। एमएस धोनी भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक है। कई मौकों पर उन्होंने अपनी कप्तानी से विपक्षी टीम को हैरान किया है।
सुनील गावस्कर की ऑल-टाइम भारतीय वनडे प्लेइंग-11
सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली , मोहिंदर अमरनाथ, युवराज सिंह , एमएस धोनी (कप्तान और विकेट-कीपर बल्लेबाज), कपिल देव, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, मोहम्मद शमी, जहीर खान।