scriptIND vs PAK: मैच शुरू होते ही रोहित शर्मा ने बना डाला अनचाहा रिकॉर्ड, नीदरलैंड्स से भी इस मामले में टीम इंडिया निकली आगे | ind vs pak champions trophy 2025 rohit sharma unwanted records in india vs pakistan dubai international stadium | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK: मैच शुरू होते ही रोहित शर्मा ने बना डाला अनचाहा रिकॉर्ड, नीदरलैंड्स से भी इस मामले में टीम इंडिया निकली आगे

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरते ही रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

भारतFeb 23, 2025 / 04:42 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs PAK
IND vs PAK, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का मैच शुरु होने से पहले ही भारत ने लगातार 12 टॉस हारकर एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने लगातार 9वां वनडे टॉस गंवा दिया, जिसकी शुरुआत 2023 वनडे विश्व कप फाइनल से हुई थी। वनडे क्रिकेट में इससे पहले नीदरलैंड्स ने 2011 से 2013 के बीच लगातार 11 टॉस गंवाए थे, लेकिन अब भारत इस मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है।

संबंधित खबरें

इस बार पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। भारत को अब एक बार फिर गेंदबाजी से मैच में वापसी करनी होगी। पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव किया गया है – फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक को शामिल किया गया है, जबकि भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है। भारतीय टीम इस मैच में उसी प्लेइंग XI के साथ उतर रही है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ उतारी थी।

वनडे में एक टीम द्वारा लगातार हारे गए टॉस

  • भारत – 12, 23 फरवरी 2025 (अंतिम वनडे)
  • नीदरलैंड्स – 11, 27 अगस्त 2013 (अंतिम वनडे)
  • इंग्लैंड – 9, 29 मई 2017 (अंतिम वनडे)
  • इंग्लैंड – 9, 13 सितंबर 2023 (अंतिम वनडे)
  • ऑस्ट्रेलिया – 9, 24 जनवरी 1999 (अंतिम वनडे)

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

इमाम-उल-हक़, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा , तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ और अबरार अहमद।

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी जीत हासिल करने के बावजूद साउथ अफ्रीका से पिछड़ी ऑस्ट्रेलिया, जानें इंग्लैंड की स्थिति

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: मैच शुरू होते ही रोहित शर्मा ने बना डाला अनचाहा रिकॉर्ड, नीदरलैंड्स से भी इस मामले में टीम इंडिया निकली आगे

ट्रेंडिंग वीडियो