scriptIPL 2025 Restart Date: मई में फिर से शुरू होगा आईपीएल! बेंगलुरु-चेन्नई और हैदराबाद होंगे वेन्यू | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025 Restart Date: मई में फिर से शुरू होगा आईपीएल! बेंगलुरु-चेन्नई और हैदराबाद होंगे वेन्यू

आईपीएल 2025 के अब तक 57 मुकाबले पूरे हो चुके हैं और 58वां मैच आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, जो 10.1 ओवर के बाद रोक दिया, जो दोबारा खेला जाएगा।

भारतMay 10, 2025 / 05:40 pm

Vivek Kumar Singh

IPL Restart in May
IPL Restart Date: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक सप्ताह के लिए स्थगित किए गए आईपीएल को फिर से शुरू करने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। अगर मई में आईपीएल दोबारा शुरू होता है, तो बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को आईपीएल 2025 के बचे हुए 17 मुकाबलों की मेजबानी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबित अगर भारत सरकार से हरी झंडी मिलती है, तो इन तीन शहरों में टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की योजना पर काम किया जा सकता है। भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया था। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने के लिए कोई अंतिम तारीख तय की है या नहीं।

आधिकारिक घोषणा होना बाकी

हालांकि बीसीसीआई ने इन तीन वेन्यू को तैयार रखने का फैसला पहले ही ले लिया है, लेकिन अधिकारियों ने माना है कि मौजूदा हालात में आईपीएल को जल्दी शुरू करना चुनौतीपूर्ण होगा। फ्रेंचाइजियों को शुक्रवार को अनौपचारिक रूप से इसकी जानकारी दे दी गई थी, और कई टीम अधिकारियों ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में संकेत दिया कि टूर्नामेंट के बचे हुए मैच इस साल के बाद के हिस्से में कराए जा सकते हैं। अगर मई में आईपीएल दोबारा शुरू होता है, तो बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाना होगा। जैसे ही स्थगन की घोषणा हुई, खिलाड़ी अपने-अपने देशों के लिए पहली उपलब्ध फ्लाइट से रवाना होने लगे। उम्मीद है कि शनिवार तक ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़ देंगे।
फ्रेंचाइजियों को उम्मीद है कि अगर टूर्नामेंट मई के आखिरी हिस्से में दोबारा शुरू होता है, तो ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी लौट सकते हैं। लेकिन उन्होंने यह भी माना कि अगर टूर्नामेंट की विंडो 25 मई से आगे जाती है तो फिर कोई गारंटी नहीं होगी। इसकी वजह कई खिलाड़ियों की द्विपक्षीय सीरीज की व्यस्तता और ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल है।

फिर से होगा DC vs PBKS मुकाबला

आईपीएल 2025 के अब तक 57 मुकाबले पूरे हो चुके हैं और 58वां मैच आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, जो 10.1 ओवर के बाद रोक दिया, जो दोबारा खेला जाएगा। अभी भी लीग स्टेज के 12 मुकाबले बचे हैं, और उसके बाद चार प्लेऑफ मैच हैं। पहले हैदराबाद में क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर होना था, जबकि कोलकाता को क्वालिफायर 2 और फाइनल की मेजबानी करनी थी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025 Restart Date: मई में फिर से शुरू होगा आईपीएल! बेंगलुरु-चेन्नई और हैदराबाद होंगे वेन्यू

ट्रेंडिंग वीडियो