scriptविराट कोहली को मनाने आए यह पूर्व भारतीय खिलाड़ी, कहा- कृपया रिटायर न हों,आपके बिना टेस्ट क्रिकेट… | Virat Kohli please do not retire, without you….. former Indian cricketer appeals | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली को मनाने आए यह पूर्व भारतीय खिलाड़ी, कहा- कृपया रिटायर न हों,आपके बिना टेस्ट क्रिकेट…

Virat Kohli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू का मानना ​​है कि विराट कोहली की मौजूदगी के बिना टीम पहले जैसी नहीं रहेगी।

भारतMay 10, 2025 / 08:15 pm

satyabrat tripathi

Virat Kohli

Virat Kohli

Ambati Rayudu on Virat Kohli Test Cricket Retirement: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने कथित फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। शनिवार को कोहली ने 20 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली पांच मैचों की महत्वपूर्ण सीरीज से पहले बीसीसीआई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है। हालाकि BCCI ने पूर्व भारतीय कप्तान और टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज से इंग्लैंड दौरे सहित प्रारूप में आगे महत्वपूर्ण कार्यों का हवाला देते हुए अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था।

संबंधित खबरें

रायुडू का मानना ​​है कि कोहली की मौजूदगी के बिना टीम पहले जैसी नहीं रहेगी। रायडू ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में लिखा, “विराट कोहली, कृपया रिटायर मत होइए। भारतीय टीम को आपकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है। आपमें अभी बहुत कुछ बाकी है। आपके बिना टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहेगा। कृपया पुनर्विचार करें।”
यह भी पढ़ें

PAK vs BAN T20 Series 2025: बांग्लादेश ने दिया पाकिस्तान को झटका, कहा- UAE में खेलेंगे लेकिन पाकिस्तान जानें पर फैसला नहीं

भारत का पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा उनके लिए एक नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत हैं। रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं 68 टेस्ट मैचों में भारत के कप्तान विराट कोहली इस प्रारूप के सबसे सफल कप्तान हैं।
गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल ने ‘एक्स’ पर लिखा, “विराट कोहली में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। भारतीय टीम की खातिर मुझे उम्मीद है कि वह इस प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे। मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के लिए उनसे ज्यादा कोई चैंपियन नहीं है और हम खेल के ऐसे राजदूत को इतनी जल्दी जाने नहीं दे सकते #विराट कोहली।”
यह भी पढ़ें

IPL 2025 Update: RCB के खिलाड़ी लौटे बेंगलुरु, फ्रेंचाइजी ने दी जानकारी

2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के बाद से कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। लेकिन अगर कोहली टेस्ट से संन्यास लेने की अपनी योजना पर आगे बढ़ते हैं, तो उनके और रोहित की अनुपस्थिति में भारत को इंग्लैंड के टेस्ट दौरे पर अनुभव की कमी का सामना करना पड़ेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली को मनाने आए यह पूर्व भारतीय खिलाड़ी, कहा- कृपया रिटायर न हों,आपके बिना टेस्ट क्रिकेट…

ट्रेंडिंग वीडियो