वैसे देखा जाए तो आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल जल्द से जल्द टूर्नामेंट को शुरू करना चाहती है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह से दिन-ब-दिन स्थितियां बदल रही हैं, उससे आईपीएल के 18वें सीजन के शेष मुकाबले कब खेले जाएंगे, यह देखने वाली बात होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए फ्रेंचाइजी टीमों के विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ स्वदेश लौटने लगे हैं। इन विदेशी खिलाड़ियों के सामने यदि राष्ट्रीय टीम की जिम्मेदारी आड़े नहीं आती है तो वह IPL 2025 खेलने के लिए फिर भारत लौट सकते हैं।
हालाकि इन तमाम चुनौतियों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मंशा मई में ही मुकाबले को समाप्त करने पर है। यदि ऐसा संभव नहीं हो पाता है तो भारत अगस्त- सितंबर में इस टूर्नामेंट के शेष मुकाबलों का आयोजन कर सकती है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश दौरे और एशिया कप से हटना पड़ सकता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, IPL 2025 सस्पेंड होने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को प्रति मैच 100 से 150 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा सकता है। लीग के शेष 17 मैचों के आधार पर BCCI को 2125 करोड़ रुपए का घाटा हो सकता है।
IPL रद्द होने पर होगा भारी नुकसान
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते यदि आईपीएल 2025 रद्द किया जाता है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे स्थिति में मेजबान प्रसारकों को अनुमानित 5,500 करोड़ रुपए के विज्ञापन राजस्व का एक तिहाई अधिक छोड़ना पड़ेगा। इससे सभी फ्रेंचाइजी टीमों पर भी असर पड़ेगा। इसमें भी जो सेंट्रल रेवेन्यू पर निर्भर हैं, उन्हें ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं गेट कलेक्शन भी मामला है। चार प्लेऑफ मैचों का गेट कलेक्शन बीसीसीआई या IPL को जाएगा, वहीं लीग मैचों का उस शहर की फ्रेंचाइजी टीम को जाएगा।