scriptRR vs MI Pitch Report: जयपुर में फिर बल्‍ले से बरसेंगे रन या गेंद बरपाएगी कहर, पढ़ें एसएमएस स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट | Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch Report | Patrika News
क्रिकेट

RR vs MI Pitch Report: जयपुर में फिर बल्‍ले से बरसेंगे रन या गेंद बरपाएगी कहर, पढ़ें एसएमएस स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

RR vs MI Pitch Report: आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला गुरुवार 1 मई को जयपुर में राजस्‍थान रॉयल्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस अहम मैच से आपको सवाई मानसिंह स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट बताते हैं।

भारतApr 30, 2025 / 01:14 pm

lokesh verma

Sawai Mansingh Stadium
Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Pitch Report: आईपीएल 2025 का लीग चरण अब तेजी से आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इस सीजन का 50वां और बेहद अहम मुकाबला गुरुवार 1 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में राजस्‍थान रॉयल्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। राजस्‍थान की टीम के लिए जहां एक बार फिर करो या मरो का मुकाबला होगा। वहीं, पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज मुंबई इंडियंस प्‍लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्‍कर होने की उम्‍मीद है। इस मैच में पिच से एक बार फिर बल्‍लेबाजों को मदद मिलेगी या फिर गेंदबाजों को फायदा होगा? आइये जानें-

संबंधित खबरें

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर की पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम का विकेट हमेशा से बल्‍लेबाजों का मददगार रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक यहां कुल 60 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 39 में रन चेज करने वाली टीमों को सफलता मिली है। आईपीएल में अब तक का यहां सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 217 रन है, जो 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था। जबकि यहां का सबसे न्‍यूनतम स्‍कोर (59 रन) उसी सीजन में राजस्थान रॉयल्‍स के नाम दर्ज है।

पिछले मैच पर एक नजर

आईपीएल के इस सीजन में यहां पिछला मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। 28 अप्रैल को खेले गए उस मैच में गुजरात ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 209 रन लगाए थे। इसके जवाब में राजस्‍थान ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के शतक की बदौलत 25 गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर लिया। अब देखने वाली बात होगी कि मेजबान टीम फिर से बाजी मारती है या फिर बड़े सितारों से सजी मुंबई की टीम जीत हासिल करती है।
यह भी पढ़ें

सुनील नरेन ने की टी20 क्रिकेट के इस वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी, इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर

राजस्थान रॉयल्स टीम

यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, फजलहक फारूकी।

मुंबई इंडियंस टीम

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मिशेल सेंटनर, विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर, बेवॉन जैकब्स।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs MI Pitch Report: जयपुर में फिर बल्‍ले से बरसेंगे रन या गेंद बरपाएगी कहर, पढ़ें एसएमएस स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो