शेन वॉटसन का बयान, कहा – “दोनों कर रहे हैं बेहतरीन बल्लेबाजी”
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑल-राउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद रोहित और विराट की भी तारीफ की है। वॉटसन ने कहा, “रोहित और विराट काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वनडे क्रिकेट में विराट सबसे बेहतरीन रन चेज़र हैं। वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, हम सब देख रहे हैं। वहीं, रोहित ने फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल में जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो कमाल की पारी थी। अगर दोनों इसी तरह की बल्लेबाजी करना जारी रखते हैं और क्रिकेट के लिए उनका उत्साह बना रहता है, तो दोनों निश्चित रुप से टीम में जगह के लिए युवाओं को टक्कर देते रहेंगे और युवा उनसे पीछे रह जाएंगे।”
दबाव में खेलना जानते हैं दोनों खिलाड़ी
वॉटसन ने आगे कहा, “रोहित और विराट, दोनों ही दबाव में खेलना जानते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल और फाइनल में दोनों ने दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया और अच्छी बल्लेबाजी की। अगर दोनों इसी तरह खेलते रहे और अपनी फिटनेस बनाए रखे, तो युवाओं के लिए टीम में उनकी जगह लेना आसान नहीं होगा।” ऐसा कहते हुए वॉटसन ने इस ओर भी इशारा कर दिया कि दोनों को ही फिलहाल रिटायरमेंट लेने की कोई ज़रूरत नहीं है।