अपने योद्धाओं पर गर्व है- रोहित शर्मा
भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हर पल, हर फैसले के साथ मुझे हमारी थलसेना, वायुसेना और जलसेना पर गर्व है। हमारे योद्धा अपने देश के गर्व के लिए मजबूती से खड़े हैं। देश के हर नागरिक को जिम्मेदार बनना होगा और फर्जी खबरों से बचना होगा। सुरक्षित रहे, जय हिंद।
सेना के ऋण को नहीं उतार सकते- कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि देश, सेना और उनके परिवार के ऋण को कभी नहीं उतार सकता। वहीं, विराट की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पोस्ट किया, हम इस कठिन समय में देश की रक्षा करने के लिए भारतीय सेना के साथ एकजुट होकर खड़े हैं। हम अपना नायकों की बहादुरी के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे।
ऐसा जबाव देंगे, पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा- सहवाग
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि पाकिस्तान ने युद्द का विकल्प चुना है जबकि उसके पास चुप रहने का अवसर था। उन्होंने अपनी आतंकवादी संपत्तियों को बचाने के लिए हमला किया। हमारी सेनाएं उचित तरीके से जवाब देंगी, जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा। पाकिस्तान एक दुष्ट देश है- वेंकटश प्रसाद
पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, पाकिस्तान एक बेहद दुष्ट देश है लेकिन भारत उसे हरा देगा। वहीं, पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा, हम अपने जवानों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने पूरी बहादूरी से दुश्मनों के ड्रोन अटैक को रोका। भारत मजबूती से खड़ा है।
पूरा देश सेनाओं के साथ खड़ा है- पीवी सिंधू
दो बार की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने लिखा, भारतीय सश बलों के बहादुर पुरुष और महिलाओं के लिए, आपका साहस, अनुशासन और बलिदान हमारे राष्ट्र की आत्मा है। भारत हर पल आपके साथ खड़ा है। जय हिंद।
हमें अपने जवानों पर गर्व- नीरज चोपड़ा
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने लिखा, हमें अपने बहादुर जवानों पर गर्व है, जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और सुरक्षा के तहत जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना होगा।