scriptILC 2025 में धमाल मचाएंगे सुरेश रैना और शिखर धवन, जानें कब से खेली जाएगी ये लीजेंड्स लीग | Suresh Raina and Shikhar Dhawan will play in the Intercontinental Legends Championship know all details of ilc | Patrika News
क्रिकेट

ILC 2025 में धमाल मचाएंगे सुरेश रैना और शिखर धवन, जानें कब से खेली जाएगी ये लीजेंड्स लीग

ILC 2025: इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स का आगाज इसी महीने के अंतिम सप्‍ताह में ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने जा रहा है। इस लीग में सुरेश रैना, शिखर धवन और मार्टिन गप्टिल जैसे दिग्‍गज खेलते नजर आएंगे।

भारतMay 12, 2025 / 02:10 pm

lokesh verma

Shikhar Dhawan and Sueresh Raina

Shikhar Dhawan and Sueresh Raina

ILC 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना, शिखर धवन और श्रीलंका के पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान समेत कई बड़े खिलाड़ी इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट 27 मई से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू होगा और फाइनल मैच 5 जून को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान भी शामिल हैं।

इंडियन वॉरियर्स प्रवीण-गोनी भी आएंगे नजर

भारतीय टीम “इंडियन वॉरियर्स” की ओर से पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार और मनप्रीत गोनी खेलेंगे। दोनों ही खिलाड़ी पेसर हैं। इसके अलावा पांच और टीमें होंगी, जिसमें अफ्रीकन लॉयंस, ट्रांस टाइटन्स (ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम), यूरो ग्लैडिएटर्स, अमेरिकन स्ट्राइकर्स और एशियन एवेंजर्स शामिल हैं। टूर्नामेंट के नाम के अनुरूप ये छह टीमें छह अलग-अलग महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करेंगी।

6 टीमों के बीच कुल 18 मुकाबले

आईएलसी के निदेशक गौरव कमल ने बताया कि ये महान खिलाड़ी वर्षों से हमें रोमांचित करते आए हैं और अब फिर से मैदान पर जलवा दिखाने लौट रहे हैं। यह टूर्नामेंट उनके योगदान को सम्मान देने और क्रिकेट के जश्न का माध्यम है, जो पूरी दुनिया को जोड़ता है। इस प्रतियोगिता में छह महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करती टीमें आपस में खेलेंगी जो इसको वास्तव में वैश्विक क्रिकेट प्रतियोगिता के तौर पर स्थापित करती हैं।
यह भी पढ़ें

कोहली के लिए ये कमजोरी बन गई थी गले की फांस, क्या मजबूरी में लेना पड़ा संन्‍यास?

नई पीढ़ी को मिलेगी प्रेरणा

आईएलसी के एक और निदेशक मनीष भट्ट ने कहा कि हम इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब शिखर धवन की आकर्षक बल्लेबाजी और सुरेश रैना के तेज तर्रार शॉट्स एक साथ मैदान में दिखाई देंगे। उनकी जोड़ी हर मैच को रोमांचक बनाएगी और नई पीढ़ी को प्रेरणा देगी। इस प्रतियोगिता में 6 महाद्वीपों की 6 टीमों के बीच कुल 18 मुकाबले होंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / ILC 2025 में धमाल मचाएंगे सुरेश रैना और शिखर धवन, जानें कब से खेली जाएगी ये लीजेंड्स लीग

ट्रेंडिंग वीडियो