scriptचलती ट्रेन में वेंडरों ने यात्रियों को चाकू मारे, तीन घायल | Patrika News
दमोह

चलती ट्रेन में वेंडरों ने यात्रियों को चाकू मारे, तीन घायल

दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में हुई घटना, रास्ता देने को लेकर हुआ विवाद दमोह/कटनी. दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में पेंट्रीकार के आधा दर्जन से अधिक वेंडरों ने कुंभ यात्रियों को घेर कर चाकू मारे। वेंडरों के हमले दो महिलाएं सहित तीन यात्री घायल हो गए। ट्रेन क्रमांक 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में मैहर रेलवे स्टेशन से दमोह जिले का कुंभ […]

दमोहFeb 23, 2025 / 02:04 am

हामिद खान

चलती ट्रेन में वेंडरों ने यात्रियों को चाकू मारे, तीन घायल

चलती ट्रेन में वेंडरों ने यात्रियों को चाकू मारे, तीन घायल

दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में हुई घटना, रास्ता देने को लेकर हुआ विवाद

दमोह/कटनी. दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में पेंट्रीकार के आधा दर्जन से अधिक वेंडरों ने कुंभ यात्रियों को घेर कर चाकू मारे। वेंडरों के हमले दो महिलाएं सहित तीन यात्री घायल हो गए। ट्रेन क्रमांक 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में मैहर रेलवे स्टेशन से दमोह जिले का कुंभ यात्रियों का एक जत्था सवार हुआ। जैसे ही ट्रेन मैहर से छूटी तो पेंट्रीकार का वेंडर सामग्री बेचते हुए कोच में पहुंचा। ट्रेन में खचाखच भीड़ में वेंडर यात्रियों के बीच से जबरदस्ती घुसने का प्रयास करने लगा। वेंडर ने महिलाओं से धक्का-मुक्की की तो लोगों ने रोका। आपा खो बैठा वेंडर गाली-गलौज करते हुए यात्रियों के साथ मारपीट करने लगा।
चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन, फिर मचाया आतंक

आरोपी वेंडर मो. रिजवान निवासी समस्तीपुर बिहार ने चाकू निकाला और हमला कर दिया। इस हमले में पथरिया दमोह निवासी उमाशंकर ठाकुर (60) शिवानी ठाकुर (27), राधा ठाकुर (55) को गंभीर चोंट आई हैं। चाकू से तीनों के पंजे व ऊंगलियां घायल हो गईं। विवाद के बाद आरोपी चैन पुलिंग कर अन्य साथियों को बुला लाया और यात्रियों को डराने धमकाने लगा। सह यात्रियों ने बताया कि बदमाश एकदम से सीने में चाकू से वार कर रहा था, बचाव करते समय तीनों के हाथ में चाकू लगी है।
दहशत में रहे यात्री

बदमाश द्वारा चाकू से यात्रियों पर हमला किए जाने के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया। आनन-फानन में लोगों ने रेल कंट्रोल को सूचना दी। ट्रेन के कटनी पहुंचते ही जीआरपी ने ट्रेन को अटेंड किया और बदमाश को दबोचा।
दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में पेंटीकार वेंडर मो. रिजवान ने यात्रियों से विवाद किया। मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें दो महिला यात्रियों सहित तीन को चोट आईं हैं। आरोपी के खिलाफ धारा 115, 296, 118 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
एलपी कश्यप, थाना प्रभारी जीआरी।

Hindi News / Damoh / चलती ट्रेन में वेंडरों ने यात्रियों को चाकू मारे, तीन घायल

ट्रेंडिंग वीडियो