इन केंद्रों पर होगी खरीद
जिले में क्रय-विक्रय सहकारी समिति दौसा, बांदीकुई, सिकराय, मंडावर व लालसोट तथा ग्राम सेवा सहकारी समिति जसोता, बड़ागांव, रामगढ़ पचवारा व राहुवास में खरीद केंद्र बनाए गए हैं। समितियों की ओर से सरसों व चना की खरीद के लिए तैयारियां की जा रही है।मंडी में नई सरसों की आवक शुरू
कृषि उपज मंडी में इन दिनों नई सरसों की आवक शुरू हो गई है। हालांकि कई जगह सरसों की फसल की कटाई चल रही है। आगामी दिनों में सरसों की आवक बढ़ेगी। शुक्रवार को करीब 200 से अधिक कट्टे नई सरसों की आवक हुई। मानगंज व्यापार एसोसिएशन के मंत्री मुरारी धौंकरिया ने बताया कि मंडी में नई सरसों के भाव 4600 से 5700 व पुरानी सरसों के भाव 5920 रुपए प्रति क्विंटल रहे।समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की खरीद एक अप्रेल से शुरू होने की संभावना है, हालांकि अभी पंजीयन को लेकर अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है। खरीद के लिए जिले में 9 खरीद केंद्र बनाए गए हैं।
- रामस्वरूप सिंधु, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां दौसा