धारदार हथियार से पति की हत्या कर मामी और भांजे ने शव को सूटकेस में भरा
मृतक सऊदी अरब में नौकरी करता था और एक हफ्ते पहले ही लौटा था। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है, जबकि उसका प्रेमी फरार है। प्रेमी महिला का रिश्ते में भांजा भी लगता है। सूटकेस में भरने से पहले धारदार हथियार से हत्या की गई थी। पूरा मामला देवरिया जिले का है, जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी छापर पटखौली में रविवार की दोपहर पुलिस ने खेत में सूटकेस में बंद एक युवक का शव बरामद किया।
पुलिस की सख्ती पर पत्नी ने हत्या की बात कबूली
पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तब उसमें मिले कागजात के जरिये शव की शिनाख्त मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद के रूप में हुई। पुलिस ने जब गांव में जानकारी की तो पता चला कि एक सप्ताह पहले ही नौशाद सऊदी अरब से कमाकर लौटा था। शक के आधार पर पुलिस ने जब उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने तोते की तरह पूरी कहानी उगल दी।
विदेश से आने के बाद भांजे और मामी के अवैध संबंध के बीच बन रहा था बाधक
मृतक की पत्नी का रिश्ते के भांजे से ही अवैध संबंध रहा है। सऊदी अरब से आने के बाद पति अवैध संबंध में बाधक बनने लगा था। इसलिए पत्नी ने प्रेमी के मिलकर शनिवार की रात धारदार हथियार से नौशाद की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने सूटकेस में शव रखकर करीब 50 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
भांजे की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी
SP देवरिया विक्रांत वीर, ASP अरविंद कुमार वर्मा भारी फोर्स के साथ घटनास्थल का मुआयना किये । पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। एसपी के अनुसार अवैध संबंध में बाधा बनने पर युवक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी भांजे ने मिलकर नृशंस हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया गया है। प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।